प सिंहभूम में 73 बूचड़खाने बंद

चाईबासा . एसडीओ के नेतृत्व में चली छापामार कार्रवाई चाईबासा : कुरैशी मुहल्ला के 15 अवैध बूचड़खाने सील बूचड़खाना संचालकों को 24 घंटे के अंदर निबंधन कराने का आदेश अवैध बूचड़खाने चलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी सील किये गये बूचड़खानों से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में कुल 73 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 2:26 AM

चाईबासा . एसडीओ के नेतृत्व में चली छापामार कार्रवाई

चाईबासा : कुरैशी मुहल्ला के 15 अवैध बूचड़खाने सील
बूचड़खाना संचालकों को 24 घंटे के अंदर निबंधन कराने का आदेश
अवैध बूचड़खाने चलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी
सील किये गये बूचड़खानों से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में कुल 73 बूचड़खानों को सील कर दिया गया. चाईभासा के बड़ी बाजार स्थित कुरैशी मुहल्ले में प्रशासन ने बुधवार सुबह छापेमारी कर 15 अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार के नेतृत्व में सभी सील बूचड़खानों को फीते से घेर दिया गया. पुलिस अधीक्षक मुख्यलाय प्रकाश सोय ने मुहल्ले में अनांउंसमेंट कर सभी बूचड़खाना संचालकों को अपनी-अपनी दुकानों का 24 घंटे के अंदर निबंधन कराने को कहा. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से बूचड़खाना खोलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी बूचड़खानों पर नोटिस भी चिपकाया गया है.
यहां भी पहुंची टीम : कुरैशी मुहल्ले के बाद प्रशासन की टीम झींकपानी रोड व तांबो चौक पर पर भी पहुंची और वहां अवैध रूप से मांस बेचनेवालों को 24 घंटे में दुकानों का निबंधन कराने के लिए आवेदन देने को कहा.
नगरपालिका तय करेगी कहां बिकेगा मांस : सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार ने बताया कि बूचड़खाना खोलने के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी पर्यावरण क्लीयरेंस देंगे. इसके बाद नगरपालिका बूचड़खानों का निबंधन करेगी. निबंधन पत्र को संचालक अपने बूचड़खानों पर टांगेंगे. नगर पालिका की ओर से चिह्नित जगहों पर ही मांस की बिक्री की जायेगी.
प्रशासन की कार्रवाई में सदर थाना के इंस्पेक्टर प्रेम मोहन, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, महिला थाना प्रभारी सिबिरिया सुरीन सहित पुलिस जवान शामिल थे.
अवैध वधशाला संचालकों को थाना प्रभारी ने थमाया नोटिस: नोवामुंडी.नोवामुंडी में बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे दर्जनभर बूचड़खाना को बंद करने का नोटिस बुधवार थाना प्रभारी बृजलाल राम ने दिया. मुर्गी बेचने वालों को सिर्फ जिंदा मुर्गी बेचने का आदेश दिया गया है. बिक्री की मुर्गा-मुर्गी के स्वास्थ्य जांच की सर्टिफिकेट लेने का आदेश थाना प्रभारी ने दिया. नोवामुंडी में बकरी व भेंड़ तथा मुर्गा-मुर्गी के मांस की बिक्री अधिक होती है. इस कारण थाना बुलाकर संचालकों को हिदायत दी गयी. इनको थमाया गया नोटिस : डांगुवापोसी के ताज मोहम्मद, लाल मोहम्मद, प्रफुल्लो, दिलीप व नोवामुंडी के शमीम,अलिमाम, सकूर, अजिज, सुलेमान, अशरफ, गंजू,फिरोज, असरफ, असलम, मंजूर, कौशर, कल्लू,हासिम, सुशील बंगाली, कादिर व नफिस को थाना प्रभारी ने नोटिस थमाया.

Next Article

Exit mobile version