हुड़दंगियों पर भांजी लाठी, हवाई फायरिंग

रामनवमी. पोस्टऑफिस चौक पर पुलिस का मॉकड्रिल चाईबासा : रामनवमी के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल किया गया. एंटी राइट वाहनों के साथ 50 के करीब पुलिस जवानों ने डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोय के नेतृत्व में निकाले. मॉक ड्रिल सदर थाने से निकलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 12:14 AM

रामनवमी. पोस्टऑफिस चौक पर पुलिस का मॉकड्रिल

चाईबासा : रामनवमी के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल किया गया. एंटी राइट वाहनों के साथ 50 के करीब पुलिस जवानों ने डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोय के नेतृत्व में निकाले. मॉक ड्रिल सदर थाने से निकलकर पोस्टऑफिस चौक पहुंची थी. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग, आसू गैस छोड़कर उपद्रवियों द्वारा उत्पन्न की गयी परिस्थिति से निबटने का रिहर्सल किया गया. हुड़दंगियों से निबटने के लिए पहले उन्हें रोकने का अभ्यास किया गया. इसके बाद उन पर लाठी भांजी गयी. बावजूद भीड़ के नहीं संभलने पर उन पर आंसू गैस छोड़े गये.
फिर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की गयी. डीएसपी ने बताया कि रामनवमी पूजा को लेकर मॉक ड्रिल करवाया गया है. इस दौरान पुलिस ने हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयारी की समीक्षा की. मॉक ड्रिल में 12 की संख्या में आर्म्स फोर्स, 12 लाठी फोर्स, 12 की संख्या में टियर गैस फोर्स व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे. इसके अलावा बज्र वाहन तथा दमकल को भी मौके पर लगाया गया था.
24 पुलिस कांस्टेबल ने दिया योगदान: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस में 24 नये कांस्टेबल ने योगदान दिया है. सभी की ड्यूटी रामनवमी जुलूस के दौरान लगायी जायेगी. इन्हें सीनियर कांस्टेबल के साथ तैनात किया जायेगा.
मालूम हो कि पुलिस की ओर से 29 जवानों की तैनाती पश्चिमी सिंहभूम जिले में दी गयी है. इनमें से पांच कांस्टेबल की ओर से अब तक रिपोर्ट नहीं किया गया है. इन सभी कांस्टेबल को रामनवमी जुलूस के दौरानी सीनियरकांस्टेबल के मार्गदर्शन में काम करने के लिए कहा गया है. बेवजह किसी भी मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. योगदान करने वाले जवानों को अलग-अलग दल के साथ एक-एक की संख्या में ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है.
लाठी, जैकेट व हेलमेट मिले
पश्चिम सिंहभूम पुलिस को पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से सुरक्षा उपकरण मुहैया कराये गये हैं. इसमें लाठी, बॉडी जैकेट व हेलमेट शामिल है. रामनवमी के मद्देनजर इसे विभिन्न थानों में बांट दिया गया है. इन थानों में चाईबासा, चक्रधरपुर , झींकपानी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बंदगांव, मनोहरपुर आदि शामिल हैं.
ओलिंपिक के लिए सामू प्रिया व चांदमनी चयनित

Next Article

Exit mobile version