14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

30 मार्च के अंक में ‘प्रभात खबर’ ने उठाया था जाटीसोरेंगे जंगल कटाई का मामला किरीबुरू : सारंडा के जाटीसोरेंगे क्षेत्र के दर्जनों एकड़ जंगल काटे जाने के मामले में 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई है. इसमें अधिकतर महिलाएं हैं. जो अन्य जिले से आकर करमपदा स्थित रेलवे के जर्जर आवास में अवैध रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 12:19 AM

30 मार्च के अंक में ‘प्रभात खबर’ ने उठाया था जाटीसोरेंगे जंगल कटाई का मामला

किरीबुरू : सारंडा के जाटीसोरेंगे क्षेत्र के दर्जनों एकड़ जंगल काटे जाने के मामले में 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई है. इसमें अधिकतर महिलाएं हैं. जो अन्य जिले से आकर करमपदा स्थित रेलवे के जर्जर आवास में अवैध रूप से पूरे परिवार के साथ रह रही हैं. वन विभाग कार्यालय किरीबुरू के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि चौदह लोगों के खिलाफ नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस जंगल को काटने में महिलाएं अहम भूमिका निभाई है. हालांकि यह जंगल पिछले एक माह के दौरान काटे गये हैं. वन विभाग के पास मैनपावर एवं अन्य संसाधनों की भारी कमी है, जिस कारण अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास महिला कर्मचारी या फोर्स भी नहीं है, जिससे जंगल काटने में लगी महिलाओं को पकड़ा जा सके. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने जाटीसेरेंग में जंगल कटाई से जुड़ी खबर प्रमुखता से 30 मार्च के अंक में प्रकाशित किया था.
जिसके, बाद वन विभाग में खलबली मची गई . इसके बाद अधिकारियों घटनास्थल का जायजा लेकर दोषियों पर कार्रवाई की. जंगलों की यह कटाई वनाधिकार का पट्टा हासिल करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस कटाई में शामिल लोग अन्य जिलों के हैं, जो सारंडा में अवैध तरीके से रहकर ना सिर्फ जमीन के लिये जंगल काट रहे हैं, बल्कि जीविकोपार्जन के लिए कीमती लकड़ियों को भी काटकर तस्करी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version