अर्घ्य देने के दौरान टूटी सीढ़ी, गिरे श्रद्धालु

चक्रधरपुर : चैती छठ का पहला अर्घ्य शहर के विभिन्न घाटों पर छठव्रतियों ने पूरे विधि-विधान से दिया. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सबसे अधिक भीड़ पुरानीबस्ती स्थित संजय नदी घाट पर रही. इस दौरान घाट पर अर्घ्य देने के क्रम में सीढ़ी का अंतिम पायदान टूट जाने से व्रतियों को परेशानियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:35 AM

चक्रधरपुर : चैती छठ का पहला अर्घ्य शहर के विभिन्न घाटों पर छठव्रतियों ने पूरे विधि-विधान से दिया. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सबसे अधिक भीड़ पुरानीबस्ती स्थित संजय नदी घाट पर रही.

इस दौरान घाट पर अर्घ्य देने के क्रम में सीढ़ी का अंतिम पायदान टूट जाने से व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी अनुसार संजय नदी घाट पर शाम होने पर अर्घ्य देने के लिए जैसे ही सीढ़ी के अंतिम पायदान पर खड़े हुए. वैसे ही सीढ़ी टूट गयी. इससे दर्जनों छठव्रती व श्रद्धालु पानी में गिर गये. इससे कुछ देर के लिए घाट पर अफरा-तफरी मच गयी.
हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देकर के लिए व्यवधान जरूर पड़ा. वहीं अर्घ्य के लिए रखे गये सूप व अन्य पूजा सामग्री बिखर गये थे, जिन्हें बाद में समेट कर अर्घ्य दिया गया. सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. चक्रधरपुर के संजय नदी सीढ़ी घाट, बालिया घाट, मुक्तिनाथ घाट, दंदासाई घाट तट अर्घ्य देने के लिए काफी भीड़ रही.
संजय नदी घाट पर बड़ा हादसा टला, उदीयमान सूर्य अर्घ्य आज

Next Article

Exit mobile version