ट्रैक्टर पलटने से तीन घायल, चालक पर केस

मंझारी : मंझारी थाना स्थित मंझारी हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में हरिचरण तियु, जानूम सिंह तियु, रूगड़ी तियु शामिल हैं. तीनों घायल किंजिम मिंजिर गांव के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक साधो काउरी पर प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:37 AM

मंझारी : मंझारी थाना स्थित मंझारी हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में हरिचरण तियु, जानूम सिंह तियु, रूगड़ी तियु शामिल हैं. तीनों घायल किंजिम मिंजिर गांव के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक साधो काउरी पर प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था. अचानक मोड़ आने से चालक ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर सका. इससे दुर्घटना हो गयी.