किरायावृद्धि का विरोध, डांगुवापोसी कॉलोनी में बंद रही दुकानें

डांगुवापोसी से सीकेपी आये दुकानदारों ने डीइएन को सौंपा ज्ञापन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल ने कॉलोनी क्षेत्र के दुकानदारों से बकाया किराया व वार्षिक सफाई उपकर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. दुकानदारों को बढ़े किराये के साथ सीसी चार्ज के रूप में प्रति वर्ष 6276 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा. रेलवे ने समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 4:51 AM

डांगुवापोसी से सीकेपी आये दुकानदारों ने डीइएन को सौंपा ज्ञापन

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल ने कॉलोनी क्षेत्र के दुकानदारों से बकाया किराया व वार्षिक सफाई उपकर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. दुकानदारों को बढ़े किराये के साथ सीसी चार्ज के रूप में प्रति वर्ष 6276 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा. रेलवे ने समय पर बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर रेलवे दुकानों की तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. इस आदेश का डांगुवापोशी के दुकानदारों ने विरोध किया है. डांगुवापोसी से चक्रधरपुर आये दुकानदारों ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने बगैर सूचना के दुकानों के किराये में न केवल अप्रत्याशित वृद्धि की है, बल्कि सर्विस टैक्स और सफाई उपकर जैसे चार्ज भी लगा रहा है..
31 मार्च 1995 से 31 मार्च 2016 तक दुकानों का बकाया किराया, सर्विस टैक्स, सफाई उपकर चार्ज जोड़ा गया है. सभी बकाया राशि पर प्रतिमाह दो प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ने के कारण दुकानदारों को करोड़ों रुपये का अर्थिक बोझ पड़ा है. डांगुवापोसी में 55 लाइसेंसी दुकानदार है, प्रति दुकानदारों का ढाई से तीन लाख रुपये बकाया हो गया है. दुकानदारों ने कहा कि डांगुवापोसी सूदूरवर्ती क्षेत्र है, ऐसे क्षेत्र के छोटे दुकानदारों से सफाई उपकर चार्ज (सीसी चार्ज) लेना गलत है, सभी दुकानदार अपने स्तर से दुकानों की सफाई करते है. सफाई उपकर चार्ज में प्रति दुकानदार 6276 रुपये भुगतान करने और चक्रवृद्धि ब्याज लेना न्यायसंगत नहीं है.
इस मामले को लेकर डांगुवापोसी के दुकानदारों ने सोमवार को चक्रधरपुर मंडल के डीइएन श्री पूरवे को पत्र सौंप कर दुकानदारों से रेल भूमि का उचित किराया लेने व सफाई उपकर को माफ करने की अपील की है. डीइएन श्री पूरवे ने दुकानदारों की समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर दुकानदार शेखर ठाकुर, पवन शर्मा, असित प्रमाणिक, पीरु राव मौजूद थे.
किराया बढ़ाने व सफाई चार्ज के विरोध में दुकानें रही बंद :रेलवे द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने, सर्विस टैक्स व सफाई उपकर चार्ज का विरोध में डांगुवापोसी के दुकानदारों ने सोमवार को कॉलोनी क्षेत्र के सभी दुकानों को बंद रखा. सुबह से शाम तक क्षेत्र के एक भी दुकान नहीं खुला. इससे कॉलोनी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. दूर दराज से खरीद बिक्री करने वाले लोग वापस लौट गये.

Next Article

Exit mobile version