चक्रधरपुर : प्रारंभिक स्कूलों में नामांकन के लिए विद्यालय चलें चलायें अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इसके तहत 9 अप्रैल तक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर 4 से 6 आयु वर्ग के तथा ड्राप आउट बच्चों की सूची तैयार करना है. 10 अप्रैल से अभियान की शुरूआत की जायेगी. उस दिन राज्य स्तरीय एक कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लेंगे.
11 अप्रैल को जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में की जायेगी. 12 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में होगी. 15 अप्रैल को पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकलेगी. 17 अप्रैल को सबसे अधिक अनामांकित व सबसे अधिक ड्रॉप आउट वाले प्रखंड में मुखिया के नेतृत्व में रोड शो किया जायेगा. 18 से 20 अप्रैल तक विद्यालय में सघन नामांकन होगा. 21 अप्रैल को घर घर घूम कर नामांकन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता कार्यक्रम होगा. 22 अप्रैल को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा प्रखंड स्तर पर कार्यकम का आयोजन किया जायेगा. बेटी सह महिला शिक्षा पर कार्यक्रम होगा.
24 अप्रैल को कल बनायें-चलों जल बचायें कार्यक्रम के तहत पानी की हिफाजत पर कार्यक्रम होंगे. 25 अप्रैल को सोखता गड्ढ़ा का निर्माण व सुरक्षा पर कार्यक्रम होगा. 26 अप्रैल को सभी बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया जायेगा.