आरपीएफ व आरपीएसएफ के पदों का होगा पुनर्निधारण

कैडर रीस्ट्रचरिंग होने से एक हजार जवानों होंगे लाभान्वित चक्रधरपुर : रेलमंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने कार्यात्मक, आकस्मिक, प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर आरपीएफ और आरपीएसएफ के ग्रुप सी स्टॉफ का कैडर रीस्ट्रक्चरिंग (पदों का पुनर्निधारण) करने का निर्णय लिया है. इस रीस्ट्रक्चरिंग के फलस्वरुप आरपीएफ व आरपीएसएफ जवानों को उच्च ग्रेड वेतन मिलेगा. एक अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 6:24 AM

कैडर रीस्ट्रचरिंग होने से एक हजार जवानों होंगे लाभान्वित

चक्रधरपुर : रेलमंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने कार्यात्मक, आकस्मिक, प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर आरपीएफ और आरपीएसएफ के ग्रुप सी स्टॉफ का कैडर रीस्ट्रक्चरिंग (पदों का पुनर्निधारण) करने का निर्णय लिया है. इस रीस्ट्रक्चरिंग के फलस्वरुप आरपीएफ व आरपीएसएफ जवानों को उच्च ग्रेड वेतन मिलेगा. एक अप्रैल 2017 के स्वीकृत कैडर क्षमता के तहत लागू किया जायेगा. मालूम रहे कि अखिल भारतीय आरपीएफ एसोसिएशन का लंबित मांगों में एक कैडर रीस्ट्रेक्चरिंग का मांग शामिल है. कैडर रीस्ट्रचरिंग होने से करीब एक हजार जवानों को लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version