11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कहने पर लगेगा क्राइम कंट्रोल एक्ट: डीसी

कुपोषण उन्मूलन के लिए चाईबासा या मनोहरपुर में खुलेगा विशेष केंद्र खूंटपानी में कुपोषण उपचार केंद्र खुलेगा, टाटा स्टील करेगी सहयोग मझगांव सीएचसी से गायब डॉक्टरों का वेतन होगा बंद चाईबासा : डायन कह कर किसी महिला को प्रताड़ित करनेवालों या किसी भी तरह से डायन के आरोप में उत्पीड़ित करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. […]

कुपोषण उन्मूलन के लिए चाईबासा या मनोहरपुर में खुलेगा विशेष केंद्र
खूंटपानी में कुपोषण उपचार केंद्र खुलेगा, टाटा स्टील करेगी सहयोग
मझगांव सीएचसी से गायब डॉक्टरों का वेतन होगा बंद
चाईबासा : डायन कह कर किसी महिला को प्रताड़ित करनेवालों या किसी भी तरह से डायन के आरोप में उत्पीड़ित करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सीधे एफआइआर होगा. सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने की भी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में कही. डीसी ने कहा कि हो भाषा में फिल्म भी तैयार की जायेगी. जिसे, गांव-गांव में महिलाओं और पुरुषों को दिखाकर डायन प्रथा के खिलाफ मुहिम चलायी जायेगी.
कुपोषण को लेकर प्रशासन चिंतित, सारंडा में सबसे अधिक कुपोषण: कुपोषण में कोई कमी नहीं आ रही है, इस सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि कुपोषण को लेकर प्रशासन चिंतित है. सारंडा में सबसे अधिक कुपोषण है. इसे लेकर चाईबासा या मनोहरपुर में विशेष कुपोषण उपचार केंद्र खोले जाने पर विचार किया जा रहा है. मनोहरपुर में कुपोषण उपचार केंद्र का काम शुरू हो गया है. खूंटपानी में भी कुपोषण केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव है.
खूंटपानी में खुलने वाले कुपोषण केंद्र में टाटा स्टील सहयोग करेगी. अन्य कुपोषण उपचार केंद्रों को भी सीएसआर या डीएमएफ फंड से स्थापित कर कुपोषण के खिलाफ प्रशासन अपनी मुहिम छेड़ेगा. सदर अस्पताल की सूरत बदलने में लगेगा अभी और समय: सीएसआर के तहत सदर अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि टाटा स्टील व रूंगटा को जिम्मेवारी दी गयी थी. दोनों कंपनियों के बीच डीपीआर को लेकर सामंजस्य नहीं होने से काफी देर हुई. अभी रूंगटा ने अपना पैसा जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में लगा दिया है. अब एक और बैठक होगी. जिसमें, डीपीआर पर चर्चा कर कार्य शीघ्र शुरू करवाया जायेगा.
38 निजी स्कूलों का खुलना मुश्किल: डीसी ने कहा कि जिले के 38 निजी स्कूलों को आरटीइका नियम पालन के लिए टाइम दिया गया था. इन स्कूलों ने आधी-अधूरी जानकारी दी. इनको शो-कॉज किया जा चुका है. इस पर एक दो दिन में फैसला ले लिया जायेगा. इन 38 निजी स्कूलों का खुलना मुश्किल है.
शहरी जलापूर्ति योजना से इस माह में शुरू होगी पहले फेज की सप्लाई: डीसी ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना का ट्रायल हो चुका है. इस माह में पहले फेज की सप्लाई शुरू होने का संवेदक ने भरोसा दिया है.
डीसी ने कहा कि मिनी जलापूर्ति योजना में कई जेइ व एइ पर प्रपत्र क गठित किया जा चुका है. इस बार एक सप्ताह का समय दिया गया है. एक सप्ताह में अगर कार्य शुरू नही्ं हुआ तो, संवेदक समेत विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. मझगांव सीएचसी से गायब तीनों डॉक्टरों का वेतन बंद, होगी कड़ी कार्रवाई : जिला परिषद अध्यक्ष के निरीक्षण में मझगांव सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरांगना सिंकू, डॉ नौशाद हुसैन तथा डॉ रंजीत मूर्मू गायब मिले थे. इस मामले में डीसी ने कहा कि तीनों डॉक्टरों का वेतन बंद कर दिया गया है. सिविल सर्जन को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया गया है. तीनों डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें