ऑयल टैंक में हुआ विस्फोट, दो गंभीर

बड़बिल. आर्या स्टील में हादसा एफओ लाइन में इंजीनियर समेत छह मजदूर कर रहे थे वेल्डिंग इंजीनियर और चार मजदूरों का अब भी नहीं चल रहा पता बड़बिल : बोलानी थानांतर्गत आर्या स्टील एंड आयरन लिमिटेड के प्लांट में शुक्रवार शाम फरनेस आयल टैंक में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया. हादसे में दो मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:32 AM
बड़बिल. आर्या स्टील में हादसा
एफओ लाइन में इंजीनियर समेत छह मजदूर कर रहे थे वेल्डिंग
इंजीनियर और चार मजदूरों का अब भी नहीं चल रहा पता
बड़बिल : बोलानी थानांतर्गत आर्या स्टील एंड आयरन लिमिटेड के प्लांट में शुक्रवार शाम फरनेस आयल टैंक में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया. हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, इंजीनियर और चार मजदूर लापता हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लांट परिसर में स्थित फरनेस आयल टैंक के एफओ सेक्शन में एक इंजीनियर समेत छह मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे. इस दौरान वेल्डिंग की आग टैंक के ऑयल में चली गयी जिससे जोरदार धमाका हुआ और पूरे परिसर में काला धुआं भर गया. घटना में चाईबासा के मंझारी प्रखंड निवासी जगन्नाथ देवगम (ठेका श्रमिक) तथा कंपनी का फोरमैन रमाकांत राउत गंभीर रूप से घायल हो गये. जगन्नाथ को बोलानी के सेल अस्पताल में और रमांकांत को कंपनी के डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया है.
खबर लिखे जाने तक इंजीनियर और अन्य चार लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाडियां मौके पर पहुंची और चार घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. बड़बिल तहसीलदार अरुण कुमार मल्लिक, बड़बिल एसडीपीओ मुकेश कुमार भामू तथा बड़बिल और बोलानी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए. खबर लिखे जाने तक प्लांट परिसर में अन्य चार मजदूरों की तलाश जारी थी.
मौत का अंदेशा
आशंका जतायी जा रही है कि लापता इंजीनियर व मजदूरों की टैंक में गिरकर मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन व कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version