जलापूर्ति योजनाकर्मी की पिटाई में एक गिरफ्तार
दूसरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया जगन्नाथपुर : जय भारत समानता पार्टी के नेता गगन बिहारी प्रधान के पुत्र अविनाश प्रधान पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गुटुसाई गांव के अमायु बोबोंगा उर्फ केरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक अन्य आरोपी महावीर बोबोंगा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. […]
दूसरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया
जगन्नाथपुर : जय भारत समानता पार्टी के नेता गगन बिहारी प्रधान के पुत्र अविनाश प्रधान पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गुटुसाई गांव के अमायु बोबोंगा उर्फ केरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक अन्य आरोपी महावीर बोबोंगा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस मामले में पुलिस पहले ही शंकर लागुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 20 मार्च को जगन्नाथपुर प्रखंड के सरस्वतीपुर जलापूर्ति योजना के कर्मचारी अविनाश को पानी खोलने के दौरान पीट कुआं में डाल दिया था.