सरकारी स्कूल भवन का उपयोग ना करें राजनीतिक दल
चाईबासा विधानसभा स्तरीय एसएमसी बैठक हुई चाईबासा के हाई स्कूलों में 36 लाख से बढ़ेगी सुविधाएं चाईबासा : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्लस टू हाई स्कूलों की प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक शनिवार को विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक ने कहा कि प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी स्कूल भवन या […]
चाईबासा विधानसभा स्तरीय एसएमसी बैठक हुई
चाईबासा के हाई स्कूलों में 36 लाख से बढ़ेगी सुविधाएं
चाईबासा : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्लस टू हाई स्कूलों की प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक शनिवार को विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में हुई.
इसमें विधायक ने कहा कि प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी स्कूल भवन या प्रांगण का कोई राजनीतिक दल उपयोग ना कर सकें.
विधायक ने एमएमसी के 36 लाख रुपये से विभिन्न कार्यों को पूरा करने की सहमति दी. 11 अप्रैल तक प्राक्कलन तैयार कर पेश करने को कहा. श्री बिरुवा ने कहा कि डीएमएफटी फंड का भी शिक्षा, पेयजल व स्वास्थ्य में उपयोग किया जाना है. मौके पर एसडीओ दीपू कुमार, लालजी मांझी, पुष्पा केरकेट्टा, चोकरो सुंडी, मेरी विक्टोरिया भेंगरा, सुमित्रा लागुरी, विजय लक्ष्मी महतो, विश्वासी नाग, अनिता सांवैया, रेणु गोप, सिंहदेव हेम्ब्रोम, सुषमा यादव, अशोक राम आदि उपस्थित थे.
अपग्रेड हुए स्कूलों में इस सत्र से नामांकन लें
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि 20 हाई स्कूलों को टेन प्लस टू और नौ मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है. इन स्कूलों में इस सत्र से शिक्षक नामांकन शुरू करेंगे. डीइओ ने स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाने वालों की प्रोफाइल स्कूल में रखने का निर्देश दिया. पुस्तकालय, लैब संचालन करने को कहा.