नहीं बनती थी पिता से, मार दी गोली
हत्या में प्रयुक्त नाइन एमएम की पिस्टल बरामद, गिरफ्तार बेटे ने कहा मां सुमन जायसवाल ने कहा-बेटे को मिले कड़ी से कड़ी सजा चक्रधरपुर : संपत्ति का बंटवारा नहीं करने पर न्यू बिहारी लॉज के मालिक दिलीप जायसवाल की हत्या उसके छोटे बेटे समरेश जायसवाल उर्फ संजू ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना […]
हत्या में प्रयुक्त नाइन एमएम की पिस्टल बरामद, गिरफ्तार बेटे ने कहा
मां सुमन जायसवाल ने कहा-बेटे को मिले कड़ी से कड़ी सजा
चक्रधरपुर : संपत्ति का बंटवारा नहीं करने पर न्यू बिहारी लॉज के मालिक दिलीप जायसवाल की हत्या उसके छोटे बेटे समरेश जायसवाल उर्फ संजू ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना 7 अप्रैल रात करीब पौने दस बजे की है. पिता को संजू ने नाइन एमएम की पिस्टल से दायें आंख के ऊपर सटा कर गोली मारी, जिससे उनकी मौत पर ही मौत हो गयी. रेलवे अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात में ही पुलिस ने आरोपी समरेश को गिरफ्तार कर लिया.
हत्याकांड में बड़े बेटा सौरभ जायसवाल उर्फ सोनू के बयान पर छोटे भाई समरेश जायसवाल उर्फ संजू के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामला में कहा गया है कि पिता दिलीप जायसवाल नैनो कार से रात करीब पौने दस बजे घर पहुंचे और कार को गैरेज में रखने लगे. इस क्रम में गोली चलने की आवाज आयी. इस पर सोन और मां सुमन जायसवाल गैरेज पहुंचे, तो देखा कि पिता लहूलुहान गाड़ी में पड़े थे. छोटा भाई संजू काफी घबराया हुआ था. घटना से पूर्व संजू बालकोनी में खड़ा होकर पिता के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे से पिता गाड़ी लेकर घर पहुंचे, समरेश पेपर में लपेट कर पिस्टल लेकर गया और पिता को गोली मार दी.
आरोपी संजू ही पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा : गोली मारने के बाद आरोपी संजू बड़े भाई सौरभ उर्फ सोनू के साथ पिता दिलीप जायसवाल को लहूलुहान हालत में रेलवे अस्पताल लेकर पहुंचा. मृतक की पत्नी सुमन जायसवाल ने चिल्ला चिल्ला कर छोटे बटे समरेश पर पिता की हत्या करने का आरोप लगा रही थी. सुमन ने पुलिस को बताया कि संजू हम लोगों को भी जान से मारने का धमकी दे चुका है. मां सुमन ने बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
पिता की हत्या करने का संजू को कोई गम नहीं
पिता की गोलीमार कर हत्या करने का संजू को कोई गम नहीं है. हत्यारोपी समरेश उर्फ संजू से पिता की हत्या करने का कारण पूछे जाने पर उसने कहा कि उसके साथ पिता का व्यवहार ठीक नहीं था. मुझे प्रताड़ित किया जाता था. मेरे जरूरत का कुछ भी मांगने पर नहीं मिलता था. हत्या करने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि दो गोली पिता पर चलायी थी, जिसमें से एक मिस फायर हो गयी थी. हथियार कहां से आया इस पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. थाने के हवालात में समरेश दिन भर सभी लोगों से हंस कर बातचीत करते दिखा.
दिलीप हत्याकांड की जांच जारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि दिलीप जायसवाल हत्याकांड की जांच जारी है. हत्यारोपी समरेश उर्फ संजू जायसवाल से पूछताछ की जा रही है. दिलीप जायसवाल की हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुई है. आरोपी ने हत्या करने की बात को कबूल लिया है. जिस पिस्टल से हत्या हुई है, उसे बरामद कर लिया गया है. पिस्टल के साथ दो गोली, एक खोखा व दो मैगजिन बरामद किया गया है. हत्या करने के बाद समरेश ने गैरेज के ऊपर बने शेड में पिस्टल को पेपर में लपेट कर छिपा दिया था. समरेश के पास पिस्टल कहां से आया, इसकी जांच चल रही है.