शराब दुकान खुलते ही महिलाओं ने जड़ा ताला, प्रदर्शन

झुमका मोहल्ला. शराब दुकान के पीछे स्कूल, कुछ दूरी पर मंदिर महिलाओं के आंदोलन का स्थानीय पुरुषों व छात्रों ने भी समर्थन किया चक्रधरपुर : शनिवार की सुबह संतोषी मंदिर के समीप जैसे ही शराब दुकान खुली, वैसे ही सार्वजनिक स्थान से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर झुमका-मुहल्ला की दर्जनों महिलाओं ने सावित्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:43 AM

झुमका मोहल्ला. शराब दुकान के पीछे स्कूल, कुछ दूरी पर मंदिर

महिलाओं के आंदोलन का स्थानीय पुरुषों व छात्रों ने भी समर्थन किया
चक्रधरपुर : शनिवार की सुबह संतोषी मंदिर के समीप जैसे ही शराब दुकान खुली, वैसे ही सार्वजनिक स्थान से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर झुमका-मुहल्ला की दर्जनों महिलाओं ने सावित्री शर्मा के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. महिलाओं के विराेध का समर्थन करते हुए समाजसेवी कमलदेव गिरी ने शराब दुकान के मैनेजर प्रदीप शुक्ला से बातचीत की और दुकान बंद करने को कहा. इसके बाद महिलाअों ने शराब दुकान में ताला जड़ दिया.
इस दौरान महिलाओं के इस आंदोलन का स्थानीय पुरुषों व छात्रों ने भी समर्थन किया. प्रदर्शन में कलावती देवी, रीता शर्मा, सीता शर्मा, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी, गुलाबी देवी, कुमुद विश्वकर्मा, मीनू देवी, उषा देवी, सुमिता देवी, पार्वती देवी, कमला देवी, सीमा देवी, कमली देवी, रूपा देवी आदि मौजूद थे.
शराब के कारण कई लोगों की गृहस्थी बरबाद
विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर मंदिर है, जबकि दुकान के ठीक पीछे स्कूल है. वहीं दुकान भी घनी आबादी वाले स्थल पर है. यहां शराब दुकान से माहौल बिगड़ेगा, नशे में झगड़ा-झंझट समेत छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ेंगी. महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण ही गृहस्थी बरबाद हो रही है. ऐसे में शराब दुकान बंद होनी चाहिए. महिलाओं ने कहा कि जिस जगह में शराब दुकान खुला है, वहां झुमका मुहल्ला, पंडितहाता, चांदमारी, शीतला मंदिर, सौदागर पट्टी, तंबाकू पट्टी आदि मुहल्लाें को जड़ता है.

Next Article

Exit mobile version