हो भाषा के प्राइम टाइम में एनजीओ कार्यक्रम का प्रसारण
चाईबासा : चाईबासा रेडियो सेंटर से कोर्ड वर्ड में नक्सलियों को प्रशासनिक सूचना देने के मामले में एनजीओ के कार्यक्रम भी संदेहास्पद हैं. बीते एक साल से ही रेडियो सेंटर से स्थानीय स्तर पर एनजीओ के कार्यक्रम का प्रसारण पर निर्णय लिया गया. जबकि हो भाषा के प्राइम टाइम में एनजीओ के कार्यक्रम जगह दी […]
चाईबासा : चाईबासा रेडियो सेंटर से कोर्ड वर्ड में नक्सलियों को प्रशासनिक सूचना देने के मामले में एनजीओ के कार्यक्रम भी संदेहास्पद हैं. बीते एक साल से ही रेडियो सेंटर से स्थानीय स्तर पर एनजीओ के कार्यक्रम का प्रसारण पर निर्णय लिया गया. जबकि हो भाषा के प्राइम टाइम में एनजीओ के कार्यक्रम जगह दी गयी और हो भाषा के कार्यक्रम प्रसारण का समय बदला गया. हो भाषा-भाषी बहुल क्षेत्र होने के कारण स्थानीय स्तर पर हो भाषा के कार्यक्रम का महत्वपूर्ण स्थान था, लेकिन स्थानीय स्तर पर एनजीओ से करार कर हो भाषा के कार्यक्रम की जगह उनके कार्यक्रमों को महत्व दिया गया.
चाईबासा रेडियो सेंटर से नक्सलियों को सूचना भेजने का मामला
एनजीओ के कार्यक्रम बीते एक साल में किये जाने से बढ़ा संदेह
रेडियो सेंटर से एनजीओ कार्यक्रम का ब्योरा मांगा
हो भाषा-भाषी बहुल क्षेत्र होने के बावजूद कार्यक्रम का समय बदला गया