चक्रधरपुर : रनिंग स्टाफ की भूख हड़ताल 25 से
चक्रधरपुर : 25 व 26 अप्रैल को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा 36 घंटे की भूख हड़ताल की जायेगी. इसे सफल बनाने को लेकर रविवार को चक्रधरपुर के तुलसी भवन हिंद परिषद में मंडल अध्यक्ष जे मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान एसोसिएशन के जोनल सचिव पारस […]
चक्रधरपुर : 25 व 26 अप्रैल को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा 36 घंटे की भूख हड़ताल की जायेगी. इसे सफल बनाने को लेकर रविवार को चक्रधरपुर के तुलसी भवन हिंद परिषद में मंडल अध्यक्ष जे मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान एसोसिएशन के जोनल सचिव पारस कुमार व मंडल उपाध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन के सामने लगातार मुद्दों को रखा जा रहा है,
पर प्रशासन का रवैया नकारात्मक रहा है. इसके मद्देनजर भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य हैं. बैठक में जोनल सचिव पारस कुमार, मंडल उपाध्यक्ष आरएन सिंह, जोनल संगठन सचिव, जोनल सहायक सचिव एके सिंह, चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष एन नाथ समेत 30 रनिंग स्टॉफ मौजूद थे.