कैथोलिक रोमन चर्च ने निकाली शोभायात्रा
कैथोलिक रोमन चर्च की ओर से रविवार की सुबह सात बजे कॉन्वेंट स्कूल परिसर से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल बच्चे-बुजुर्ग, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष प्रभु ईसा मसीह, दाऊद के पुत्र होसन्ना व माता मरियम से विनती करते चल रहे थे. सभी के हाथों में खजूर की डाली थी. शोभा यात्रा कॉन्वेंट स्कूल से निकलकर रोमन […]
कैथोलिक रोमन चर्च की ओर से रविवार की सुबह सात बजे कॉन्वेंट स्कूल परिसर से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल बच्चे-बुजुर्ग, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष प्रभु ईसा मसीह, दाऊद के पुत्र होसन्ना व माता मरियम से विनती करते चल रहे थे. सभी के हाथों में खजूर की डाली थी. शोभा यात्रा कॉन्वेंट स्कूल से निकलकर रोमन चर्च पहुंची. यहां विशेष प्रार्थना में बदल गयी.
परमेश्वर के शरणागत होने का पर्व है पाम संडे
चक्रधरपुर में मसीही समुदाय ने मनाया खजूर पर्व, गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा
चक्रधरपुर : रविवार को शहर के गिरजाघरों में मसीही समुदाय के लोगों ने खजूर पर्व (पाम संडे) मनाया. इस अवसर पर शहर के पोटका स्थित ख्रीस्त राजा चर्च, लाल गिरजा घर, न्यू बस स्टैंड जीइएल चर्च, बुढ़ीगोड़ा चर्च, लोकनाथ नगर चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भारी संख्या में मसीही समुदाय के लोग खजूर की टहनियां लिए हुए शामिल हुए. मौके पर गिरजाघरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. ख्रीस्त राजा चर्च के पल्लीपुरोहित फादर चोहनास खलखो, फादर जोनी पीडी, फादर सुशील, रेवरेन सीके मरांडी आदि ने अनुष्ठान संपन्न किया. इस दौरान उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर सबको प्यार करता है,
लेकिन हम अपने स्वार्थ के कारण उनके प्यार को नहीं देख पाते हैं. खजूर पर्व के साथ ही पुण्य सप्ताह आरंभ होता है. इस दौरान प्रभु यीशु के दुःख भोग, मरण एवं पुनरुत्थान का स्मरण करते हैं. यह हमारे लिए परमेश्वर के शरणागत में आने का अच्छा अवसर है. ईसा मसीह के दुख-भोग और पुनरुत्थान ही हमें नया जीवन प्रदान करता है. यह हमारे विश्वास का स्रोत है. खजूर रविवार गुड फ्राइडे के पहले रविवार को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. यह पर्व प्रभु यीशु के यरुशलम शहर में स्वागत की याद में मसीही समुदाय द्वारा मनाया जाता है. इसके साथ ही 14 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा 10 अप्रैल रविवार को ईस्टर का त्योहार मनाया जायेगा.