उत्पाद विभाग का छापा, शराब जब्त
नोवामुंडी : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवा को भठ्ठीसाई के लालदेव यादव व बड़ाजामदा की सावित्री देवी के घर में छापामारी कर अवैध शराब को जब्त किया. लालदेव यादव के घर से 20 पीस वीयर व अंग्रेजी शराब व महुआ शराब की बोतल जब्त किया. वहीं सावित्री देवी के घर से 30 लीटर महुआ […]
नोवामुंडी : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवा को भठ्ठीसाई के लालदेव यादव व बड़ाजामदा की सावित्री देवी के घर में छापामारी कर अवैध शराब को जब्त किया. लालदेव यादव के घर से 20 पीस वीयर व अंग्रेजी शराब व महुआ शराब की बोतल जब्त किया. वहीं सावित्री देवी के घर से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया. बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास यादव व उत्पाद अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार ने छापामारी की. पुलिस ने पूछताछ के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें रासाय हेस्सा, कार्तिक राम, रूपेश पोद्दार, अजय लोहार, बबलू चांपिया, अजीत व धर्मदेव शामिल है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.