7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर फोकस से उत्कृष्ट पंचायत बना आनंदपुर

पंचायत में छोटी से छोटी योजना का संचालन करने के लिए भी होती है ग्राम सभा ग्रामसभा में ग्रामीणों की भागीदारी से उत्कृष्ट पंचायत बना आनंदपुर 24 को राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा से पुरस्कृत होगा अानंदपुर पंचायत पुरस्कार राशि से पंचायत के एक गांव की जल समस्या की जायेगी समाप्त मनोहरपुर/आनंदपुर : नवसृजित आनंदपुर प्रखंड़ के […]

पंचायत में छोटी से छोटी योजना का संचालन करने के लिए भी होती है ग्राम सभा

ग्रामसभा में ग्रामीणों की भागीदारी से उत्कृष्ट पंचायत बना आनंदपुर
24 को राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा से पुरस्कृत होगा अानंदपुर पंचायत
पुरस्कार राशि से पंचायत के एक गांव की जल समस्या की जायेगी समाप्त
मनोहरपुर/आनंदपुर : नवसृजित आनंदपुर प्रखंड़ के आनंदपुर पंचायत को राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत के लिए पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार 32 वर्षों के बाद सूबे में लागू हुए पंचायतीराज व्यवस्था के बाद उत्तरोत्तर प्रगतिशील पंचायत को दिया गया है. विगत एक अप्रैल 2011 को पुराने पंचायत भवन में आनंदपुर प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन तात्कालिक बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने किया था. तब सूबे में पंचायतीराज व्यवस्था बाल्यावस्था में थी. तब से लेकर अब तक यहां पंचायतीराज व्यवस्था के तहत चुनकर आये प्रतिनिधियों का ग्राम सभा को सशक्त बनाते हुए आनंदपुर पंचायत को विकासशील पंचायत बनाने में विशेष योगदान रहा.
आनंदपुर पंचायत आज हर मायने से परिपूर्ण पंचायत के रूप स्थापित हो चुका है. पंचायत में छोटी से छोटी योजना का संचालन करने के लिए ग्राम सभा आयोजित की जाती है. ग्रामसभा में पंचायत के लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. विकास योजनाओं का चयन व संचालन ग्रामीणों की देखरेख में होती है. पंचायत के मुखिया,पंसस व वार्ड सदस्य योजनाओं का क्रियान्वयन खुद की मौजूदगी में संचालित करवाते हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय की भी माॅनिटरिंग की जाती है. आनंदपुर पंचायत में अभी करीब 16 योजनाएं चल रही है. मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत में 40 गोबर गड्ढा बनाया जायेगा. जिसके जरिये किसानों को केंचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
ढाई करोड़ की लागत से सांपू नाला में पुल निर्माण शुरू : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से ढाई करोड़ की लागत से सांपू नाला में पुल निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी है. यह पुल मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग से सीधे पंचायत को जोड़ेगा. 24 अप्रैल को लखनऊ में मिलेगा पुरस्कार : राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के लिए आनंदपुर पंचायत का चयन किया गया है. यह पुरस्कार 24 अप्रैल को लखनऊ में दिया जायेगा. आनंदपुर पंचायत के मुखिया मुनीलाल सुरीन ने बताया कि राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई बार पंचायत की जानकारी मांगी गयी. साथ ही अधिकारियों ने आनंदपुर पंचायत का दौरा कर पिछले दो तीन सालों का रजिस्टर व फाइल देखी. अधिकारियों ने ग्रामसभा,योजना बनाओ अभियान के रजिस्टर की जांच पड़ताल की. फाइलों के अनुसार योजनाओं का निरीक्षण भी किया. श्री सुरीन ने बताया कि आनंदपुर में ग्रामसभा के दौरान मुख्यत: स्वच्छता, स्वास्थ एवं शिक्षा पर जोर दिया गया. योजना बनाओ अभियान में कई योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया. हालांकि आनंदपुर पंचायत के कई गांवों में अभी भी पेयजल की समस्या है. पुरस्कार से मिली राशि से किसी एक गांव को पेयजल समस्या से मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा.
एक नजर आनंदपुर पंचायत पर
आनंदपुर पंचायत के गांव : समीज, बाघचट्टा, गुड़गांव, तेतुलडीह, बेड़ाइचिंडा, बुरुइचिंडा, भालुडुंगरी, मथुरापोस, कुड़ना एवं आनंदपुर
जनसंख्या : करीब 7500
मुख्य पेशा : खेती
स्कूल : उच्च विद्यालय 1, बुनियादी विद्यालय 1, उत्क्रमित मध्य विद्यालय 3, प्राथमिक एवं उ प्राथमिक विद्यालय 10
पेयजल : चापाकल 85, कुआं 40 लगभग.
बिजली : बुरुइचिंडा और कुड़ना में अधूरा है, बाकी पूरे पंचायत में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है.
पेंशनभोगी : 319 को प्राप्त होता है, 225 आवेदक का आवेदन जमा है, जिसमे कुछ की स्वीकृति हो चुकी है
महिला समूह : 31
जनप्रणाली दुकान : 5 जिसमें तीन का संचालन महिला समूह द्वारा किया जाता है
वित्तीय वर्ष 2015-16 में 15 डोभा एवं तीन कुओं का निर्माण हो चुका है
वित्तीय वर्ष 2016-17 में 150 डोभा का लक्ष्य था जिसमे 35 पूर्ण, 76 में काम चल रहा है
शौचालय : लगभग 500 पूर्ण,150 में काम बाकी है.
इंदिरा आवास : 2014-15 एवं 2016-17 में 37 आवास
प्रधानमंत्री आवास के लिए 15 लाभुकों का चयन
पंचायत की आय का स्रोत-बालूघाट,फेरीघाट(डोंगाघाट),आनंदपुर साप्ताहिक बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें