संजय नदी से निकली मां पाउड़ी की घट यात्रा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर चैती मेला के शुभ अवसर पर श्रीश्री पाउड़ी मंदिर पूजा समिति की ओर से घटयात्रा निकाली गयी. घट यात्रा संजय नदी के मुक्तिनाथ शिवमंदिर घाट से पुजारी मुकुंद मिश्र ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निकाली. घट यात्रा थाना रोड पुरानी बस्ती ऊपर टोला नीचे टोला राजबाड़ी रोड राजमहल होते हुए कंसारी टोला स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:11 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर चैती मेला के शुभ अवसर पर श्रीश्री पाउड़ी मंदिर पूजा समिति की ओर से घटयात्रा निकाली गयी. घट यात्रा संजय नदी के मुक्तिनाथ शिवमंदिर घाट से पुजारी मुकुंद मिश्र ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निकाली. घट यात्रा थाना रोड पुरानी बस्ती ऊपर टोला नीचे टोला राजबाड़ी रोड राजमहल होते हुए कंसारी टोला स्थित मां पाठ पीढा पहुंची,

जहां पूजा -अर्चना कर पुनः कंसारी टोला होते हुए मां पाउड़ी मंदिर स्थित शिव मंदिर में घट स्थापित किया गया. घट यात्रा में नगेन मिस्त्री ने घट उठाया, जबकि रावड़ा पासवान झंडा व राज परिवार के सदस्य पसंद सिंह तलवार लेकर घट यात्रा में शामिल हुए . यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version