शौचालय निर्माण में मिलीं त्रुटियां, सुधारने का निर्देश

एसडीओ ने 100 शौचालयों का किया निरीक्षण गुवा : जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीओ मो इस्तियाक अहमद ने सोमवार को गुवा पूर्वी व पश्चिम पंचायत में बने 100 शौचालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय निर्माण में कई त्रुटियां मिली. शौचालय मानक के अनुरूप नहीं बन रहा है. एक ईंट हाइट बढ़ाने का निर्देश दिया. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:13 AM

एसडीओ ने 100 शौचालयों का किया निरीक्षण

गुवा : जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीओ मो इस्तियाक अहमद ने सोमवार को गुवा पूर्वी व पश्चिम पंचायत में बने 100 शौचालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय निर्माण में कई त्रुटियां मिली. शौचालय मानक के अनुरूप नहीं बन रहा है. एक ईंट हाइट बढ़ाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने ठेकेदार पर नाराजगी जताते हुए शौचालय निमार्ण सुधारने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान कल्याण नगर, गुवासाई, लोहार बस्ती, नुइया सहित अन्य जगह शामिल है. महिला समितियों को भी शौचालय निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर चांदमनी लागुरी, पदमा केसरी, सुमित्रा पूर्ति, रवि पान आदि मौजूद थे.
इसके लिए पूर्व में नोवामुंडी बीडीओ अमरेन डांग, पीएचडी के आकाश जायसवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र सिंहदेव को लेकर एक टीम गठित की गयी थी.
नक्सली कनेक्शन के संदेह में धराये डॉक्टर की पत्नी ने लगायी गुहार, मेरा पति निर्दोष है
नक्सली संदीप का कोल्हान के जंगल में इलाज के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया

Next Article

Exit mobile version