प्रताड़ना के चार आरोपियों की जमानत खारिज
चाईबासा : डायन का आरोप लगाकर पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में बड़ा जामदा निवासी पति विनोद बारिक, सास रुकमणि देवी, ससुर रूसी नाथ बारिक, ननद रिंकी बारिक की अग्रिम जमानत न्यायालय से खारिज कर दी गयी है. पीड़िता गीता देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि शादी के बाद […]
चाईबासा : डायन का आरोप लगाकर पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में बड़ा जामदा निवासी पति विनोद बारिक, सास रुकमणि देवी, ससुर रूसी नाथ बारिक, ननद रिंकी बारिक की अग्रिम जमानत न्यायालय से खारिज कर दी गयी है. पीड़िता गीता देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि शादी के बाद डायन कह कर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी. उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. बार-बार प्रताड़ित होने के बाद तंग आकर वह अपने मायके चली आयी