जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहुलोक…
चक्रधरपुर: श्री हनुमान जयंती पर बजरंग दल ने निकाली विजय यात्रा चक्रधरपुर : : श्री हनुमान जयंती के मौके पर चक्रधरपुर में बजरंग दल ने श्री वीर हनुमान विजय यात्रा निकाली. मंगलवार को पोटका स्थित शिव मंदिर से विजय यात्रा निकाली गयी. मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के […]
चक्रधरपुर: श्री हनुमान जयंती पर बजरंग दल ने निकाली विजय यात्रा
चक्रधरपुर : : श्री हनुमान जयंती के मौके पर चक्रधरपुर में बजरंग दल ने श्री वीर हनुमान विजय यात्रा निकाली. मंगलवार को पोटका स्थित शिव मंदिर से विजय यात्रा निकाली गयी. मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता केसरिया रंग में रंगे विजय यात्रा को पोटका से शुरुआत कर आदिवासी मित्र मंडल, एतवारी बाजार, कुसुमकुंज, भारत भवन, पवन चौक होते हुए नगर पर्षद कार्यालय समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे.
हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालिसा का पाठ कर विजय यात्रा का समापन किया.
लॉउड स्पीकर से भजन बजाते हुए विजय यात्रा को समूचा शहर में भ्रमण कराया. इस दौरान जय बजरंग बलि व जय श्री राम की नारों से गूंज उठा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. विहिप के जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि विजय यात्रा के माध्यम से जन जन को हनुमान जयंती की संदेश को पहुंचाया गया. इस यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावे शहर के युवा शामिल होकर उत्साह बढ़ाया. मौके पर गौ रक्षा प्रमुख गोनू जयसवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक सन्नी लोहार, जिला सह संयोजक सुमित कुमार, गौ रक्षा जिला प्रमुख श्रवण ठाकुर, गौतम लोहार, विहिप के नगर अध्यक्ष अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गोरांग महतो, संतीश प्रधान, प्रेम चौधरी, गौतम सिंह, राहुल दास, ऋषि पासवान, तिलक चौहान, पिंटू सिंह, विभूति अभिषेक, विशाल बर्मन, लोबिन महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.