10 वर्ष से छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखा शरीर स्पर्श करता था शिक्षक

चाईबासा : छात्राओं की शिकायत पर डीएसइ ने जांच कमेटी बनायी कमेटी की जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पर होगी कार्रवाई मामला सामने आने के बाद आरोपी मेडिकल लीव लेकर फरार प्राथमिक विद्यालय महुलसाई (मतकमहातु) का मामला 5वीं की एक छात्रा ने हिम्मत जुटाकर की शिकायत इस बीच कक्षा पांचवीं की एक छात्रा व उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:27 AM

चाईबासा : छात्राओं की शिकायत पर डीएसइ ने जांच कमेटी बनायी

कमेटी की जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पर होगी कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद आरोपी मेडिकल लीव लेकर फरार
प्राथमिक विद्यालय महुलसाई (मतकमहातु) का मामला
5वीं की एक छात्रा ने हिम्मत जुटाकर की शिकायत
इस बीच कक्षा पांचवीं की एक छात्रा व उसके अभिभावक ने हिम्मत दिखाते हुए शिकायत की. छात्रा के अभिभावक ने मुखिया व उपमुखिया से शिकायत की. इसके बाद उपमुखिया जुलियाना देवगम की अध्यक्षता में तीन अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुलायी गयी. इसमें पांचवीं की छात्रा ने शिक्षक की करतूत बतायी, तो सभी अचंभित रह गये. इसके बाद एक-एक कर और चार छात्राओं ने उनके साथ हुई घटना एसएमसी के समक्ष रखी.
10 साल से चल रही थी मनमानी : आरोप है कि उक्त सहायक शिक्षक करीब 10 साल से छात्राओं के साथ गलत हरकत कर रहे हैं. आरोप है कि इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के कई सदस्य और कई अभिभावकों को थी. अबतक सभी चुप्पी साधे हुये थे.
शिकायत करने वाली छात्राओं का बयान दर्ज करेगी कमेटी
तीन सदस्यीय कमेटी स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में शिकायत करने वाली छात्राओं का बयान लेगी. वहीं कक्षा की अन्य छात्राओं से शिक्षक के हरकत के बारे में पूछताछ करेगी. स्कूल के शिक्षक, मध्याह्न भोजन की संचालिका, रसोइया व अभिभावकों का बयान कलमबंद करेगी.

Next Article

Exit mobile version