खनन टास्क फोर्स ने आठ क्रशर व एक बालू डिपो किया सील

डीसी के आदेश पर जांच के बाद की गयी कार्रवाई डीएसपी ने रात में क्रशर संचालन की रिपोर्ट दी थी सभी क्रशर संचालक को दस्तावेज सौंपने को कहा चाईबासा : खनन टास्क फोर्स ने चाईबासा से सटे मौजा डुमारडीहा, उलीहातु व कमारहातु में चल रहे आठ स्टोन क्रशर व एक बालू डिपो सील कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 5:30 AM

डीसी के आदेश पर जांच के बाद की गयी कार्रवाई

डीएसपी ने रात में क्रशर संचालन की रिपोर्ट दी थी
सभी क्रशर संचालक को दस्तावेज सौंपने को कहा
चाईबासा : खनन टास्क फोर्स ने चाईबासा से सटे मौजा डुमारडीहा, उलीहातु व कमारहातु में चल रहे आठ स्टोन क्रशर व एक बालू डिपो सील कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के प्रतिवेदन पर कार्रवाई हुई है. डीएसपी ने इन जगहों पर रात में अवैध तरीके से क्रशर चलाने की बात उल्लेख की थी.
इस पर विचार करते हुये उपायुक्त ने जांच कर संचलित क्रशरों को सील करने का निर्देश दिया था. मंगलवार को एसडीओ दीपू कुमार के नेतृत्व में शाम पांच से रात आठ बजे तक खनन टास्क फोर्स ने इन स्थलों पर क्रशरों की जांच की थी. इसके बाद मां तारा स्टोन क्रशर, सचिन कुमार साव स्टोन क्रशर, मदन लाल अग्रवाल स्टोन क्रशर, जितेंद्र चौबे स्टोन क्रशर, उपेंद्र प्रसाद की जगदम्बा स्टोन क्रशर, बागे जी का स्ट्रोन क्रशर व पप्पू साव व मनु साव स्टोन क्रशर को सील कर दिया.
इसके अलावा निखिल अग्रवाल के बालू डिपो को सील कर दिया गया है. सभी को क्रशर संचालन से संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा गया है. छापेमारी में एसडीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, सहायक खनन पदाधिकारी व खान निरीक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version