उपायुक्त के आदेश के बाद बंद होने वाले 38 निजी स्कूलों में से 11 सीकेपी के
Advertisement
बच्चों का नामांकन चुनौती, संत मेरीज में अभिभावकों का हंगामा
उपायुक्त के आदेश के बाद बंद होने वाले 38 निजी स्कूलों में से 11 सीकेपी के चक्रधरपुर : उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि के आदेश पर प्रथम चरण में बंद किये गये 38 निजी स्कूलों में से 11 चक्रधरपुर के हैं. इन 11 स्कूलों में दो हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत थे. जिनका नामांकन चुनौती बन […]
चक्रधरपुर : उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि के आदेश पर प्रथम चरण में बंद किये गये 38 निजी स्कूलों में से 11 चक्रधरपुर के हैं. इन 11 स्कूलों में दो हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत थे. जिनका नामांकन चुनौती बन गयी है.
इधर, बंद स्कूलों में से एक पंप रोड स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में बुधवार को बच्चों संग अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. यहां नये सत्र के लिए 8वीं कक्षा तक के लिए नामांकन भी लिया गया था. बुधवार की सुबह दर्जनों अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल बंद करने को लेकर हंगामा मचाया. इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है. सरकारी स्कूल के शिक्षक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ाते, तो हम अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में कैसे दाखिल करें. अभिभावकों ने प्रबंधन से स्कूल खोलने की मांग की, लेकिन उन्हें सरकारी आदेश का हवाला देते हुए स्कूल नहीं खोला गया.
हो-हंगामा को देखते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन को बुलाया गया. इसके बाद अभिभावकों को समझाबुझा कर लौटा दिया गया. इस दौरान अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उपायुक्त से मुलाकात कर अच्छे स्कूल में नामांकन कराने की बात कही. इस अवसर पर एसके सरकार, आनंद आर्य कुमार, फिरोज अख्तर, किरन चंद्र तांती, पीवी श्रीनिवास राव, ए बनर्जी, विवेक चौधकी, आरके वाजपेयी, एसआर हांसदा, लक्ष्मी केराई, सुनीता गागराई, मालती गागराई, अनिता गोप, उर्मिला देवी, एके प्रधान, उमा लकड़ा, पूनम गुड़िया, पूजा रोय समेत दर्जनों अभिभावकों स्कूल पहुंच कर हंगामा किये.
डीसी से आज मुलाकात करूंगी : निदेशक
संत मेरीज स्कूल की निदेशक मेरी स्टेला माइकल ने कहा कि उनके स्कूल में 200 बच्चे नामांकित हैं. जिनका भविष्य खतरे में पड़ गया है. गुरुवार को उपायुक्त से मिल कर बच्चों के संदर्भ में जानकारी दी जायेगी. स्कूल खोलने के अनुमति मिल जाती है, तो स्कूल फिर से खोल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement