22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नक्सली घटनाओं के आरोपी प्रशांत मुंडा को रिमांड पर लेगी जिला पुलिस

राउरकेला जिले के दो मामलों में कोर्ट से बरी हो गया है प्रशांत मनोहरपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में राउरकेला गयी एक टीम प्रशांत को प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड लाने की प्रक्रिया पूरी की गयी चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के तीन थाना क्षेत्र की पांच नक्सली घटनाओं में आरोपी प्रशांत मुंडा को राउरकेला (ओड़िशा) जेल […]

राउरकेला जिले के दो मामलों में कोर्ट से बरी हो गया है प्रशांत

मनोहरपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में राउरकेला गयी एक टीम
प्रशांत को प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड लाने की प्रक्रिया पूरी की गयी
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के तीन थाना क्षेत्र की पांच नक्सली घटनाओं में आरोपी प्रशांत मुंडा को राउरकेला (ओड़िशा) जेल से चाईबासा लाने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर बुधवार को मनोहरपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम राउरकेला गयी. यहां 80 लाख रुपये नकद के साथ ओड़िशा पुलिस के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिणी छोटानागपुर सब जोनल एरिया कमांडर प्रशांत मुंडा को प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड लाने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
प्रशांत राउरकेला जिले के विभिन्न थानों में दर्ज दो नक्सली मामलों से बरी हो गया है. वहीं उक्त नक्सली के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम में वर्ष 2008 से 2010 के बीच विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं. सभी मामलों का कोर्ट में ट्रायल चलने के कारण कोर्ट ने ओड़िशा पुलिस को प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. हालांकि प्रशासन के खिलाफ ओड़िशा में भी मामला चलने के कारण झारखंड कोर्ट में उसकी पेशी नहीं हो पा रही थी. मनोहरपुर में तीन, सोनुवा व टेबो एक-एक मामला: नक्सली प्रशांत के खिलाफ मनोहरपुर थाने में तीन मामले (केस नंबर : 23, वर्ष 2008, केस नंबर : 36, वर्ष 2009 व केस नंबर : 37, वर्ष 2009), सोनुवा थाने में एक (केस नंबर : 15, वर्ष 2010) और टेबो थाने में एक मामला (केस नंबर : 10, वर्ष 2010) दर्ज है.
नक्सलियों का पैसा लेकर भागते समय पकड़ा गया था प्रशांत
नक्सलियों का पैसा लेकर भागते समय प्रशांत मुंडा राउरकेला में पुलिस के हाथों पकड़ा गया था. दो महिला नक्सलियों के साथ पुलिस ने उसे एक बस से हनुमान वाटिका के पास से पकड़ा था. इस दौरान उसके पास से बरामद तीन बैग में 80 लाख रुपये बरामद हुए थे. कोर्ट में प्रशांत की पेशी के बाद उसके खिलाफ दो मामले चले. दोनों मामलों में बरी होने पर प्रशांत को 14 मार्च को रिहा करने का आदेश मिल गया था. झारखंड कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी होने के कारण उसे रिहा नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें