चांसलर ट्राफी के लिये 17 कमेटी गठित

चाईबासा : केयू में 18 एवं 19 अप्रैल को चांसलर ट्राॅफी (आर्चरी व बास्केटबॉल) का आयोजन होगा.प्रोवीसी डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक संपन्न हुई,जिसमें 17 महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन किया गया. इसमें कॉलेज शिक्षक, विवि पदाधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटरों के बीच जिम्मेदारी बांटी गयी है. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 5:35 AM

चाईबासा : केयू में 18 एवं 19 अप्रैल को चांसलर ट्राॅफी (आर्चरी व बास्केटबॉल) का आयोजन होगा.प्रोवीसी डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक संपन्न हुई,जिसमें 17 महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन किया गया. इसमें कॉलेज शिक्षक, विवि पदाधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटरों के बीच जिम्मेदारी बांटी गयी है. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. प्रतियोगिता में कुल छह विवि के प्रतिभागी शामिल होंगे.

आयोजन कमेटी में वीसी डॉ आरपीपी सिंह को संरक्षक, प्राेवीसी डॉ रंजीत सिंह को अध्यक्ष, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय को संयोजक तथा खेल प्रभारी डॉ अविनाश कुमार सिंह को सदस्य सचिव बनाया गया है. आयोजन समिति में कुल 22 सदस्य को रखा गया है,जिसमें छात्र संघ की प्रतिनिधि भी शामिल है. पंजीयन कमेटी में डॉ एमए खान, डॉ तपन खांड़ा, डॉ ब्रजेश कुमार, अरविंद सिंह, डॉ स्मिता झा, डॉ रिंकी दोराई व सत्यप्रकाश के रखा गया है. सभी प्रतिभागी को महिला कॉलेज व टाटा कॉलेज हॉस्टल में जगह दी जायेगी, जबकि वीआइपी गेस्ट को रूंगटा एवं वन विभाग गेस्ट हाउस में रखा जायेगा.

आवास व्यवस्था कमेटी में टाटा कॉलेज प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, डॉ केएन प्रधान, डॉ स्मिता झा, अरविंद सिंह, अर्जुन बिरूवा व सुनील कुमार पंडा को रखा गया है. जबकि महिला कॉलेज आवास व्यवस्था में प्राचार्या डॉ शैलबाला दास, डॉ सलोनी टोप्नो, डॉ प्रतिभा सिंह व जेठु लाल महतो शामिल है. इसके अलावा मंच-पंडाल, स्वागत, अनुशासन, प्रतिभागी प्रमाण पत्र, ट्रॉफी मेडल मोमेंटो बुके क्रय, प्रभारी आर्चरी इवेंट, प्रभारी बास्केटबाॅल इवेंट, टीम मैनेजर बास्केटबॉल केयू विवि टीम, अल्पाहार, भोजन, पानी, परिवहन सह स्वागत समिति, चिकित्सा सहायता समिति, तकनीकी सहायता समिति, मीडिया समिति, बजट समिति, आमंत्रण समिति, प्रिंटिंग कमेटी व परिवहन कमेटी का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version