बाइक के धक्के से टेंपो खाई में गिरी, 14 घायल कुमारडुंगी
कुमारडुंगी थानांतर्गत हो डोबोसाई टोला के पास हुई घटना वाहन नहीं मिलने से देर रात घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया घटना के बाद मची अफरातफरी, किसी तरह लोगों को निकाला गया चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत हो बालकांड गांव स्थित डोबोसाई टोला के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार से आ रही बाइक के धक्के […]
कुमारडुंगी थानांतर्गत हो डोबोसाई टोला के पास हुई घटना
वाहन नहीं मिलने से देर रात घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के बाद मची अफरातफरी, किसी तरह लोगों को निकाला गया
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत हो बालकांड गांव स्थित डोबोसाई टोला के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार से आ रही बाइक के धक्के से टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. घटना में टेंपो पर सवार 14 लोग घायल हो गये. वहीं थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया. वहीं घायलों को स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी पहुंचाया गया. जबकि कुछ घायलों को ओड़िशा ले जाया गया. कुमारडुंगी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल छह लोगों को चाईबासा रेफर कर दिया. शाम में वाहन नहीं मिलने के कारण घायलों को रात करीब एक बजे सदर अस्पताल लाया गया. यहां से दो घायलों को चिकित्सकों ने एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया.
सभी घायल डोबोसाई के : सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों में चारिबा सुरीन (17), मेंचो पिंगुवा (18), सुनीता सुरीन (37), मनी सुरीन (30), शाकुन गागराई (18) व अंजलि सुरीन (10) शामिल है. सुनीता सुरीन का बायां हाथ टूट गया है. अन्य घायलों का हाथ, पैर, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरुनी चोट लगी है. सभी घायल डोबोसाई के हैं. घायल सुनीता सुरीन ने बताया कि दुर्घटना में उनका पति बिरसा सुरीन व बेटी अंजलि सुरीन घायल है.
वाहन की व्यवस्था कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल : सामाजिक कार्यकर्ता गीता सुरीन को घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को अस्पताल लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को कुमारडुंगी स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल को चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया.
टेंपो रिजर्व कर अखाड़ी मेला देखने जा रहे थे ग्रामीण
घायलों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब तीन बजे डोबोसाई टोला के लोग टेंपो रिजर्व कर खैरपल गांव में लगे अखाड़ी मेला देखने जा रहे थे. डोबोसाई गांव से कुछ दूर मुख्य मार्ग पर सामने से एक बाइक सवार काफी तेजी से चलाते हुए आया और मोड़ पर सामने से टेंपो में टक्कर मार दिया. इसके बाद बाइक सवार तेजी से भाग गया. घटना में टेंपो का हैंडल मुड़ गया. इससे टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया. टेंपो सड़क के किनारे खाई में गिर गयी.