आज अंगारों व कांटों पर लेटेंगे भक्त

मां केरा के दरबार में जलाभिषेक को उमड़ा जनसैलाब, आज निकलेगी कालिका घट झूलों व दुकानों से सजा क्षेत्र चक्रधरपुर : ऐतिहासिक केरा मंदिर में गुरुवार को मां भगवती केरा का जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. सुबह पांच से शुरू हुआ जलाभिषेक देर शाम तक चलता रहा. केरा मेला संचालन समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 5:54 AM

मां केरा के दरबार में जलाभिषेक को उमड़ा जनसैलाब, आज निकलेगी कालिका घट

झूलों व दुकानों से सजा क्षेत्र
चक्रधरपुर : ऐतिहासिक केरा मंदिर में गुरुवार को मां भगवती केरा का जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. सुबह पांच से शुरू हुआ जलाभिषेक देर शाम तक चलता रहा.
केरा मेला संचालन समिति के सदस्य सिद्धार्थ सिंहदेव, दयानिधि मंडल, तरणी सेन मंडल आदि सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को जलाभिषेक के पश्चात देर शाम से मंदिर परिसर में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जो रातभर चला. जबकि 14 अप्रैल को ऐतिहासिक केरा मेला लगेगा. मेला को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. केरा मेला के दिन कालिका घट निकलेगी. कालिका घट समूचा गांव का भ्रमण करेगी. इस दौरान घट की जगह-जगह पूजा अर्चना की जायेगी. घट मंदिर पहुंचने के पश्चात सैकड़ों भक्त अंगारों चलेंगे व कांटों पर लेट कर अपनी भक्ति प्रदर्शित करेंगे.
दुकानों से पटा केरा मंदिर परिसर
ऐतिहासिक केरा मेला को लेकर मंदिर परिसर विभिन्न प्रकार के झूलाें व दुकानों से सज गयी हैं. वुगी-बुगी, बिजली झूला, जहाज झूला, नौका झूला के अलावा मिठाई, खाजा, खिलौना समेत नाना प्रकार के करीब 200 दुकानें लगायी गयी हैं. दुकानों के लिए स्थान का आवंटन केरा मेला संचालन समिति की अोर से किया गया है.
केरा मेला के सफल संचालन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ऐतिहासिक केरा मेला के सफल संचालन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस बल की तैनात की गयी है. एएसआइ योगेंद्र मिश्रा व एएसआई भरत भूषण सिंह खुद मेले की विधि-व्यवस्था पर नजर बनाये रखे हुए हैं. एएसआइ श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस चारों ओर अपनी पैनी नजर रख रही है. मंदिर तक आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात हैं. मेले में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version