फिर लाल हुईं सड़कें दो महिलाओं की मौत
चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी मार्ग पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास दो बाइकों की टक्कर में हाटगम्हरिया बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक बेनुला सोरेन की मौत हो गयी. बाइक सवार मृतका के पति माइकल टुडू मामूली रुप से घायल हो गये. जहां दुर्घटना करने वाले चालक बाइक के साथ फरार हो गया है. वहीं […]
चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी मार्ग पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास दो बाइकों की टक्कर में हाटगम्हरिया बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक बेनुला सोरेन की मौत हो गयी. बाइक सवार मृतका के पति माइकल टुडू मामूली रुप से घायल हो गये. जहां दुर्घटना करने वाले चालक बाइक के साथ फरार हो गया है. वहीं पीछे चक्रधरपुर रुगड़ी निवासी सुभाष चंद्र महतो की बाइक अनियंत्रित होने से वह भी दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गये.
मतकमहातु निवासी बेनुला सोरेन सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे अपने पति के साथ बाइक पर हाटगम्हरिया से चाईबासा लौट रही थी. झींकपानी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सिर में लगी चोट के बाद बेनुला को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.