सड़क, पानी व बिजली के लिए करेंगे अनशन

बंदगांव : नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुड़ांगदा पंचायत की भरणडीहा गांव में सड़क, पानी व बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाअों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. ग्राम मुंडा बलराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक में ग्रामीणों ने उक्त निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा इस भीषण गरमी में गांव में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 11:51 PM

बंदगांव : नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुड़ांगदा पंचायत की भरणडीहा गांव में सड़क, पानी व बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाअों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. ग्राम मुंडा बलराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक में ग्रामीणों ने उक्त निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा इस भीषण गरमी में गांव में लगे चारों चापाकल खराब पड़े हैं. तालाब भी सूख चुका है. पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्राम मुंडा श्री हेंब्रम ने कहा कि गांव की सभी समस्याअों को सूचीबद्ध कर बीडीअो से समाधान की मांग की जायेगी.

बावजूद मांगों पर जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो, ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे. झामुमो केंद्रीय सदस्य सुखलाल महतो ने कहा कि गांव की समस्याअों को लेकर वे जल्द विधायक, संसद व उपायुक्त से मिलेंगे. मौके पर मंगल सरदार, जोन ओड़ेया, बागुन गागराई, सिदुयु गागराई, बोएं बोदरा, लुरी कोड़ा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version