बिना मान्यता चल रहे प. सिंहभूम के दो कॉलेज बंद

नियम से संचालन नहीं होने पर हुई कार्रवाई डीइओ ने शनिवार को आदेश जारी किया जांच रिपोर्ट के आधार पर जैक ने की थी अनुशंसा प्रियदर्शिनी इंदिरा व निश्चिंतपुर इंटरमीडिएट पर कार्रवाई चाईबासा : जैक के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने प्रस्तावित निश्चिंतपुर इंटरपुर कॉलेज केरा और प्रस्तावित प्रियदर्शिनी इंदिरा इंटर महाविद्यालय बड़ाजामदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 11:51 PM

नियम से संचालन नहीं होने पर हुई कार्रवाई

डीइओ ने शनिवार को आदेश जारी किया
जांच रिपोर्ट के आधार पर जैक ने की थी अनुशंसा
प्रियदर्शिनी इंदिरा व निश्चिंतपुर इंटरमीडिएट पर कार्रवाई
चाईबासा : जैक के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने प्रस्तावित निश्चिंतपुर इंटरपुर कॉलेज केरा और प्रस्तावित प्रियदर्शिनी इंदिरा इंटर महाविद्यालय बड़ाजामदा को बंद करने का निर्देश दिया है. दोनों कॉलेज बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे. वहीं यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं. जैक ने दोनों कॉलेजों की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी से करायी थी. डीइओ ने दोनों स्कूलों की जांच रिपोर्ट जैक को भेजी थी. इसके बाद जैक ने बीते 8 फरवरी को दोनों स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) प्रदीप कुमार चौबे ने शनिवार को दोनों स्कूलों को बंद करने का आधिकारिक आदेश जारी किया.
दूसरे कॉलेज से भरवाते थे परीक्षा फॉर्म, लैब व कमरे भी नहीं थे स्कूल में : दोनों कॉलेज केवल बच्चों का नामांकन लेते थे. मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म दूसरे सरकारी या निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों से भरवाया जाता था. स्कूल का अपना कमरा व लैब नहीं थे. ये सारे तथ्य जांच में पाये गये थे.
बड़ाजामदा मध्य विद्यालय में स्कूल चलता था प्रियदर्शिनी इंदिरा इंटर महाविद्यालय : डीइओ प्रदीप चौबे ने जांच में पाया था कि प्रियदर्शिनी इंदिरा इंटर महाविद्यालय बड़ाजामदा मध्य विद्यालय में चलाया जा रहा था. डीइओ ने स्कूल को शोकॉज किया था. स्कूल प्रबंधन ने इस शोकॉज का जवाब नहीं दिया था.
दोनों स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूल में लैब की कमी, कक्षा भवन नहीं था. दूसरे स्कूलों से परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा था.
प्रदीप चौबे, डीइओ, पश्चिमी सिंहभूम.

Next Article

Exit mobile version