डीडीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
सोनुवा : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिन्हा 17 अप्रैल को सोनुवा का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राघोई गांव के आम की बागवानी के अलावा सोलर सिस्टम से संचालित लिफ्ट इरिगेशन व मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. उनके आगमन को लेकर शनिवार दोपहर डीडीसी सीपी कश्यप ने राघोई पहुंचे. यहां उन्होंने तैयारियाें […]
सोनुवा : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिन्हा 17 अप्रैल को सोनुवा का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राघोई गांव के आम की बागवानी के अलावा सोलर सिस्टम से संचालित लिफ्ट इरिगेशन व मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. उनके आगमन को लेकर शनिवार दोपहर डीडीसी सीपी कश्यप ने राघोई पहुंचे. यहां उन्होंने तैयारियाें का जायजा लेते हुए बागान के अलावा डोभा व मनरेगा से संचालित कार्यों को देखा. मौके पर बीडीओ प्रवेश कुमार साव, प्रदान संस्था के समन्वयक सुभोजीत घोष उपस्थित थे.