11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाली समाज ने पूजा कर शुरू किये शुभ कार्य

पोइला-बैसाख पर पूजा-अर्चना के लिए काली मंदिरों में उमड़ी भीड़ घरों में बनाये गये पारंपरिक व्यंजन का एक साथ उठाया लुत्फ व्यवसायियों ने पुराने खाते बंद कर नये शुरू किये चाईबासा : शहर के बंगाली समाज ने शनिवार को धूमधाम से पोइला बैसाख मनाया. बंगाली समाज ने नव वर्ष पर सुबह में मां काली के […]

पोइला-बैसाख पर पूजा-अर्चना के लिए काली मंदिरों में उमड़ी भीड़

घरों में बनाये गये पारंपरिक व्यंजन का एक साथ उठाया लुत्फ
व्यवसायियों ने पुराने खाते बंद कर नये शुरू किये
चाईबासा : शहर के बंगाली समाज ने शनिवार को धूमधाम से पोइला बैसाख मनाया. बंगाली समाज ने नव वर्ष पर सुबह में मां काली के मंदिरों में पूजा-पाठ कर घर में शांति व समृद्धि की कामना की. सुबह से मंदिरों में लोगों की भीड़ रही. सबसे ज्यादा भीड़ सदर बाजार स्थित मां काली व टुंगरी स्थित मां तारा मंदिर में रही. पोइला बैसाख को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा.
सभी ने नये-नये वस्त्र पहनकर पूजा-पाठ की. इसके बाद नये कार्य का शुभारंभ किया. वहीं व्यवसायियों ने दुकानों की पुरानी बही खाता बदल कर नया खाता का शुभारंभ किया. पोइला बैसाख को लेकर बांधपाड़ा, अमला टोला, सेन टोला, सदर बाजार आदि में काफी चहल-पहल रही. बंगाली समाज के घरों में अलग-अलग पारंपरिक व्यंजन बनाये गये. परिवार के साथ बैठकर सभी ने व्यंजन का लुत्फ उठाया. वहीं अपने पड़ोसियों के साथ पोइला बैशाख की खुशियां बांटी. शुक्रवार की रात 12 बजते ही बंगाली समाज ने नये साल का स्वागत किया. लोग खुशी से खूब झूमे. सभी ने एक दूसरे को पोइला बैसाख की बधाई दी.
विदित हो कि शुक्रवार को बंगाली समाज ने पुराने साल की विदाई दी थी. वहीं नये साल का स्वागत के लिए कई जगहों पर कार्यक्रम किये गये. इस अवसर पर बंगाली सेवा समिति की ओर से रवींद्र भवन परिसर में संध्या रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कोलकाता से आये कलाकारों ने एक से एक बढ़कर रवींद्र संगीत व अन्य गीत की प्रस्तुति दी. रातभर लोग गीत-संगीत की धुन पर झूमते रहे. रीति-रिवाज के साथ मना पोइला बैशाख: नोवामुंडी.
नोवामुंडी में शनिवार को बांग्ला नव वर्ष (पोइला बैशाख) पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. मौके पर भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की गयी. सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. फटिक घोष, बुलबुल बोस, शंकर घोष, झुनू घोष, देवाशीष, तोलू, तिलक डे समेत आदि के घरों में बांग्ला नव वर्ष की धूम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें