11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरा बचाने में जुटें युवा

हरिगुट्टू केंद्रीय कार्यालय में दो दिवसीय हो युवा महोत्सव शुरू पारंपरिक बादाबादी में युवाओं ने लिया हिस्सा बाबा रूंग, बोड़ पटा बादाबादी में आदिवासी युवाओं ने दिखायी प्रतिभा चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने शनिवार को हरिगुट्टू केंद्रीय कार्यालय में दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव 2017 का शुभारंभ किया. इसमें हो समाज की […]

हरिगुट्टू केंद्रीय कार्यालय में दो दिवसीय हो युवा महोत्सव शुरू

पारंपरिक बादाबादी में युवाओं ने लिया हिस्सा
बाबा रूंग, बोड़ पटा बादाबादी में आदिवासी युवाओं ने दिखायी प्रतिभा
चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने शनिवार को हरिगुट्टू केंद्रीय कार्यालय में दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव 2017 का शुभारंभ किया. इसमें हो समाज की संस्कृति से जुड़ी खों में हो सुसुन बादाबादी, सेकोर इनुंग बादाबादी, जोनो गलं, सर बई, बनम, बाबा रूंग, बोड़ पटा आदि बादाबादी होगा. पहले दिन सेकोर, बाबा रूंग, बोड़ पटा प्रतियोगिता हुई. इसमें आदिवासी युवाओं ने अपनी कलाकृति दिखायी. महोत्सव में आदिवासी युवाओं ने हिस्सा लिया.
महोत्सव का शुभारंभ युवा महासभा अध्यक्ष भूषण पाठ पिंगुवा व दिऊरी ने बोंगा बुरू और सेकोर फेंक कर किया. महासभा अध्यक्ष भूषण पाठ पिंगुवा ने स्वागत भाषण में कहा कि आदिवासी युवाओं को आगे आकर अपनी परंपरा बचानी होगी. आदिवासी की पहचान उनकी संस्कृति से है. भाषा, रहन-सहन हमारी एक अलग पहचान है.
महोत्सव में आदिवासी समाज के युवा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. सेकोर खेल हमारी पारंपरिक खेलों में है. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा बोदरा, गब्बर सिंह समेत दूर दराज से पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.
महोत्सव में हुई प्रतियोगिताएं: हो सुसुन बादाबादी, सेकोर इनुंग बादाबादी, जोनो गलं, सर बई, बनम बादाबादी, बाबा रूंग, बोड़ पटा.
महोत्सव के समापन पर विजेता होंगे सम्मानित
युवा महोत्सव का रविवार को समापन होगा. इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार किया जायेगा. इस दौरान आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी मुख्य रूप से शामिल होंगे. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें