आज से बिना हेलमेट के पकड़े गये, तो जुर्माना के साथ जेल भी
चाईबासा . आज से जिले में चलेगा सघन हेलमेट चेकिंग अभियान ढ़ाई साल में सड़क दुर्घटनाओं में हुई 251 लोगों की मौत लगातार दो साल से सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़ें में नहीं आयी कमी अप्रैल माह में अब तक 37 लोगों की सड़क दुर्घटना में हो चुकी है मौत चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम […]
चाईबासा . आज से जिले में चलेगा सघन हेलमेट चेकिंग अभियान
ढ़ाई साल में सड़क दुर्घटनाओं में हुई 251 लोगों की मौत
लगातार दो साल से सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़ें में नहीं आयी कमी
अप्रैल माह में अब तक 37 लोगों की सड़क दुर्घटना में हो चुकी है मौत
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में रविवार से सघन हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी. बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत पर अंकुश लगाने के लिए उक्त कदम उठाया गया है. चाईबासा, चक्रधरपुर, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग की जायेगी. इसे लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की पुलिस धर पकड़ करेगी. बिना हेलमेट के चलने वालों पर परिवहन नियमों के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं फाइन किया जायेगा. सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह अभियान चलाया जा रहा है.
वर्ष 2015 से 251 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत
वर्ष 2015 से अबतक जिले में 251 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. वर्ष 2015 में 107 और वर्ष 2016 में 107 लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2017 में 14 अप्रैल तक कुल 37 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वर्ष 2016 में अप्रैल तक कुल 33 लोगों की मौत हुई थी. इस तरह से लगातार दो साल से मौत के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आयी है. अप्रैल में ही मौत का आंकड़ा 37 पहुंच गया है.