अंत्योदय योजना से दूर होगी क्षेत्र की गरीबी

मनोहरपुर. महिला समूहों से मिले केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा, कहा मुख्य सचिव ने योजनाओं का किया निरीक्षण लाडली योजना के तहत तीन बच्चों को दिया छह हजार रुपये का चेक कन्यादान योजना के तहत चार लाभुकों को 30 रुपये का चेक मनोहरपुर : गरीबी दूर करना सिर्फ सपना नहीं है. गरीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:31 AM

मनोहरपुर. महिला समूहों से मिले केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा, कहा

मुख्य सचिव ने योजनाओं का किया निरीक्षण
लाडली योजना के तहत तीन बच्चों को दिया छह हजार रुपये का चेक
कन्यादान योजना के तहत चार लाभुकों को 30 रुपये का चेक
मनोहरपुर : गरीबी दूर करना सिर्फ सपना नहीं है. गरीबी दूर करने के लिए सभी को संगठित होकर काम करना होगा. जो मनोहरपुर की महिला समूहों में दिख रहा है. बजट में प्रस्तुत अंत्योदय योजना के तहत महिला समूहों को शिक्षा, स्वास्थ, खेती आदि से जोड़कर क्षेत्र की गरीबी दूर की जायेगी. महिला समूहों को हर संभव मदद की जायेगी. सामाजिक समरसता से हर व्यक्ति अपने स्तर से आपसी तालमेल से रोजगार से जुड़ेगा और गरीबी खत्म होगी. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा ने कही. वे रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मनोहरपुर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को नशा से दूर रहना होगा.
महिलाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि 30 वर्ष पहले मनोहरपुर में काफी बदलाव हुआ है. खेती में नये प्रयोग हो रहे हैं. पशुपालन की समझदारी महिलाओं को हुई है.
सतपोटका में दर्जनों स्टाॅल का किया निरीक्षण: मुख्य सचिव अमरजीत सिन्हा ने सतपोटका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कोलपोटका केंद्र बीजाटोली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया.मौके पर डीसी डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि,डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप,पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता,एसडीओ दिव्यांशु झा,डीएसपी अमन कुमार,सीआरपीएफ समादेष्ठा अच्युतानंद,बीडीओ जितेंद्र पांडे,मनोज कुमार तिवारी,थाना प्रभारी पतरस नाग,डाॅ नरेंद्र सुम्बरुई, राजू कच्छप, जेएसएलपीएस के शैलेन्द्र जारिका आदि उपस्थित थे. केंद्रीय सचिव अमरजीत सिन्हा गांव के सबसे गरीब व्यक्ति से मिलने पगडंडियों से होते हुए राजेंद्र दास के घर पहुंचे,जहां वे राजेंद्र की वृद्ध माता सुबोधनी दास से मिले. इसके बाद सचिव कोलपोटका पंचायत के सतपोटका में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशनल सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखा और उसकी सराहना की.
महिला समूहों से मिले श्री सिन्हा: केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा ने विभिन्न गांवों का दौरा कर महिला समूहों से मिलें. पशु पालन व महिला समूहों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. श्री सिन्हा रेंगालबेड़ा के माठाकुदर पहुंचे, जहां महिलाओं ने एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया. मौके पर केंद्रीय सचिव के साथ झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन.सिंहा, जेएसएलपीएस के सीईओ परितोष उपाध्याय,विष्णु परिडा, मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version