कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा- टाटा मार्ग पर खप्परसाई शिव मंदिर के पास अनियंत्रित मारुति कार के धक्के से स्कूटी सवार तिरिलबासा निवासी देवेंद्र देवगम (70) की मौत हो गयी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी को करीब 100 मीटर घसीटते ले गयी. घटना रविवार सुबह करीब 8.43 बजे की है. मारुति पर […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा- टाटा मार्ग पर खप्परसाई शिव मंदिर के पास अनियंत्रित मारुति कार के धक्के से स्कूटी सवार तिरिलबासा निवासी देवेंद्र देवगम (70) की मौत हो गयी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी को करीब 100 मीटर घसीटते ले गयी. घटना रविवार सुबह करीब 8.43 बजे की है. मारुति पर सवार दो युवकों ने देवेंद्र देवगम को गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद सभी फरार हो गये. सिर में गंभीर चोट लगने से अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गयी.
पेट्रोल भरवाने जा रहे थे टाटा स्टील के पूर्व कर्मी देवगम: टाटा स्टील के पूर्व कर्मी देवेंद्र देवगम सुबह में अपने छोटे भाई मारकंडे देवगम के घर खप्परसाई आये थे.
स्कूटी (जेएसच-05एएन/7944) से पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मारुति (डब्ल्यूबी 02ए/ 5288) ने जोरदार ठोकर मारी.
नशे में थे मारुति कार में सवार दोनों युवक: स्थानीय लोगों ने बताया कि मारुति कार में दो युवक सवार थे. दोनों नशे में थे. घायल देवेंद्र को गाड़ी पर उठाकर रखने के दौरान दो बार जमीन पर पटक दिया. इनमें एक युवक की पहचान संजय कुमार हांसदा के रूप में हुई है. वह मंझारी थानांतर्गत पिलका गांव का निवासी है. गाड़ी चालक के नाम का पता नहीं चल सका है. लोगों ने बताया कि घटना के पूर्व मारुति चालक ने एक बूढ़ी महिला को चपेट में लिया था. महिला बाल-बाल बच गयी.
1997 में जमशेदपुर टाटा स्टील से लिया था बीआरएस : सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि देवेंद्र झींकपानी प्रखंड अंतर्गत हतनाबेड़ा गांव में श्राद्धकर्म में गये थे. शनिवार की शाम अपना छोटा भाई मारकंडे देवगम के घर गये थे. परिजनों ने बताया कि स्व देवगम ने 1997 में टाटा स्टील से बीआरएस लिया था. वे जमशेदपुर के मानगो में रहते थे.
मारुति चालक पर केस दर्ज: सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के छोटे भाई मारकंडे देवगम के बयान पर मारुति चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से गाड़ी चालने का मामला दर्ज कराया गया है.