रेल सप्ताह समारोह 21 को
चक्रधरपुर : 21 अप्रैल को सीकेपी रेल मंडल में रेल सप्ताह समारोह आयोजित होगा. चक्रधरपुर के कल्याण मंडप में मुख्य कार्यक्रम होगा.समारोह में सीकेपी रेल मंडल के करीब 250 रेलकर्मी डीआरएम अवार्ड से सम्मानित होंगे. यह जानकारी डीआरएम कार्यालय से मिली. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन गार्डनरीच कोलकाता में 25 अप्रैल को रेल सप्ताह समारोह आयोजित […]
चक्रधरपुर : 21 अप्रैल को सीकेपी रेल मंडल में रेल सप्ताह समारोह आयोजित होगा. चक्रधरपुर के कल्याण मंडप में मुख्य कार्यक्रम होगा.समारोह में सीकेपी रेल मंडल के करीब 250 रेलकर्मी डीआरएम अवार्ड से सम्मानित होंगे. यह जानकारी डीआरएम कार्यालय से मिली. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन गार्डनरीच कोलकाता में 25 अप्रैल को रेल सप्ताह समारोह आयोजित होगा. समारोह में सीकेपी रेल मंडल को नौ महत्वपूर्ण अवॉर्ड सह जीएम अवार्ड से नवाजा जायेगा.