10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल सप्ताह समारोह 21 को

दक्षता अवार्ड समेत नौ शील्ड पर सीकेपी रेल मंडल का कब्जा चक्रधरपुर : वित्तीय वर्ष 2016-17 में चक्रधरपुर रेल मंडल ने ओवरऑल दक्षता अवार्ड समेत जोन स्तर के नौ शील्ड पर कब्जा जमाया. 25 अप्रैल को गार्डेनरीच कोलकाता के बीएनआर अधिकारी क्लब में 62वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में दक्षिण पूर्व […]

दक्षता अवार्ड समेत नौ शील्ड पर सीकेपी रेल मंडल का कब्जा

चक्रधरपुर : वित्तीय वर्ष 2016-17 में चक्रधरपुर रेल मंडल ने ओवरऑल दक्षता अवार्ड समेत जोन स्तर के नौ शील्ड पर कब्जा जमाया. 25 अप्रैल को गार्डेनरीच कोलकाता के बीएनआर अधिकारी क्लब में 62वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल यह पुरस्कार चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद को सौंपेगे. इसमें ओवरऑल शील्ड, ऑपरेशन शील्ड, सिविल इंजीनियरिंग शिल्ड, मेकानिकल इंजीनियरिंग शिल्ड, बिजनेस व पैसेंजर सर्विस शिल्ड, टर्मिनल मैनेजमेंटशील्ड, टाटा (विद्युत लोको शेड) को मेटेरियल मैनेजमेंट शील्ड, राउरकेला को रनिंग रूम शील्ड, टाटा (इएलएस) लोको शील्ड शामिल है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीओएम संतोष कुमार मल्लिक समेत 30 कर्मचारियों को जीएम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. कोलकाता गार्डेनरीच के बीएनआर में आयोजित होने वाले 62 वें रेलवे सप्ताह समारोह में दपू रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल सम्मानित करेंगे.
इनमें डांगुवापोसी के एएआरएम बी प्रशांता कुमार, इएलटीसी टाटा के प्राचार्य अमूल्या कुमार पुष्टि, एइइ (निर्माण) चक्रधरपुर के कीर्ति चंद्र एक्का, सीनी के जेई अदानकी मोहन, राजगांगपुर के एसएसई (रेलपथ)हेमंतो कुमार महापात्रा, डांगुवापोसी के एसएसई (रेलपथ) अाशुतोष प्रसाद सिंह, आदित्यपुर के ट्रेकमैन-टू आशीष कुमार नाग, जरुली के एएसएम रत्नेश रंजन सिंहा, चक्रधरपुर के चीफ कंट्रोलर राम पूजन सिंह, बंडामुंडा के टेक्नीशियन- वन प्रवीन कुमार नायक, टाटा के टेक्नीशियन- वन भरत लाल, टाटा के सीनियर टेक्नीशियन (सीएंडडब्ल्यु) शंभु नाथ प्रधान, बंडामुंडा के जेई केसी महतो, टाटा के इंस्ट्रेक्टर (रनिंग) ललित मोहन मोहांति, राउरकेला के सीटीआइ श्रीकांत मोहांति, झारसुगुड़ा के टेक्नीशियन- वन जी भीमा राजू, डांगुवापोसी के एसएसइ (टेलीकॉम) राम विजय सिंह, चक्रधरपुर के ड्रेसर टू प्रशांत मंडल, चक्रधरपुर के सीनियर डीपीओ के ओएस काइरा पूर्ति, आदित्यपुर के ट्रेकमैनटेनर टू सिदाम माझी, राउरकेला के ट्रेकमैन थ्री आदित कुमार प्रसाद, मनोहरपुर के सीनियर टेक्निशियन पुलक विश्वास, आदित्यरपुर के ट्रैकमैन-फॉर सुंदर कुमार राउत, बंडामुंडा के सीसीआइ राकेश कुमार राय, चक्रधरपुर के हेड गुड्स क्लर्क एजी आनंद, टाटा के डीपुटी सीटीआइ लाल चंद्र यादव, चक्रधरपुर के सिग्नल टेक्नीशियन रंजीत कुमार, चक्रधरपुर के चीफ टीएनसी एन सर्वो सिंह व टाटा के एसएसई (टीआरएस) अजित कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें