सबसे पहले बिनोवा भावे हजारीबाग की टीम पहुंची
चाईबासा : अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी में सर्वप्रथम तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी. उसके बाद बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता होगी. कोल्हान विवि में सबसे पहले बिनोवा भावे विवि हजारीबाग की टीम पहुंची है. खेल प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में एनएसएस वोलेंटियर शामिल होंगे. टाइम टू टाइम कार्यक्रम सुबह 10 बजे-टाटा कॉलेज हेलीपैड आगमन (गार्ड ऑफ […]
चाईबासा : अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी में सर्वप्रथम तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी. उसके बाद बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता होगी. कोल्हान विवि में सबसे पहले बिनोवा भावे विवि हजारीबाग की टीम पहुंची है. खेल प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में एनएसएस वोलेंटियर शामिल होंगे.
टाइम टू टाइम कार्यक्रम
सुबह 10 बजे-टाटा कॉलेज हेलीपैड आगमन (गार्ड ऑफ ऑनर)
10.10 बजे-टाटा कॉलेज उद्घाटन समारोह में होंगी शामिल
11.25 बजे-टाटा कॉलेज से कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय खूंटपानी के लिए रवाना
11.45 बजे-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बड़ेया में
12.30 बजे-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से सदर अस्प्ताल चाईबासा के लिये रवाना
12.50 बजे-सदर अस्पताल चाईबासा
1.10 बजे-सदर अस्पताल से टाटा कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना
1.20 बजे-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के लिए रवाना
विवि प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह दस बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. आधा से अधिक प्रतिभागी सोमवार तक पहुंच चुके हैं बाकी प्रतिभागी मंगलवार सुबह पहुंचेंगे. सभी प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू,केयू