बच्चों को संस्कारित बनायें अभिभावक
केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में शिक्षक-अभिभावक की गोष्ठी, बोलीं प्राचार्या चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावकों की गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्या सावित्री कुमारी ने की. थ गोष्ठी में सभी बच्चों की खूबियों व कमियों को बताया गया तथा कमियों को दूर करने की सलाह दी गई. अभिभावकों ने भी अपनी व बच्चों की […]
केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में शिक्षक-अभिभावक की गोष्ठी, बोलीं प्राचार्या
चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावकों की गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्या सावित्री कुमारी ने की. थ गोष्ठी में सभी बच्चों की खूबियों व कमियों को बताया गया तथा कमियों को दूर करने की सलाह दी गई. अभिभावकों ने भी अपनी व बच्चों की समस्याएं स्कूल प्रबंधन के समक्ष रखी. इस दौरान प्राचार्या श्रीमती कुमारी ने कहा कि आज कल कुछ बच्चों ने संस्कार की कमी देखी जा रही है. संस्कार घर से मिलता है, इसलिए अभिभावकों को इसका ध्यान रखने की जरूरत है.
बच्चों के संगत पर अगर ध्यान दिया जाए तो संस्कार स्वत: मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों का साथी पढ़ने-लिखने वाले बच्चों का ही बनाये. संगत का असर बच्चों पर बहुत पड़ता है. उन्होंने कहा कि 12 मई से विद्यालय में ग्रीष्मावकाश होगा.
उससे पहले एक टेस्ट बच्चों की ली जायेगी. टेस्ट की कापी अभिभावक खुद देखें और फिर स्कूल आकर वर्ग शिक्षक से जरूर मिलें. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि 12वीं साइंस व कॉमर्स के बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक के बाद 20 अप्रैल को दसवीं के बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक होगी. अभिभावक घर पर रूटीन बना कर बच्चों को सभी विषय पढ़ने के लिए कहें.