29 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप

गोइलकेरा : बिजली को लेकर गोइलकेरा व आसपास के क्षेत्रों में हाहाकार मचा है. विद्युत कर्मियों की मनमानी व फॉल्ट फीडरों के कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. सोमवार को सुबह 8 बजे से ही फेज कटने की शिकायत आयी. देर शाम तक ट्रांसमिशन व सप्ल़ाई एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे लेकिन बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:33 AM

गोइलकेरा : बिजली को लेकर गोइलकेरा व आसपास के क्षेत्रों में हाहाकार मचा है. विद्युत कर्मियों की मनमानी व फॉल्ट फीडरों के कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. सोमवार को सुबह 8 बजे से ही फेज कटने की शिकायत आयी. देर शाम तक ट्रांसमिशन व सप्ल़ाई एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे लेकिन बिजली व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पायी.

मंगलवार को भी यही हालत बरकरार रही तथा सुबह 10 बजे बिजली बहाल हुई. लेकिन ट्रांसमिशन में आई फॉल्ट से एक बार फिर गोइलकेरावासी बिजली से वंचित हो गये. पुन: बिजली दोपहर दो बजे बहाल की गई लेकिन फेज कटने की समस्या मंगलवार की शाम को भी जारी रही. मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता शंकर सवैंया ने बताया की ट्रांसमिशन से सोमवार को दो फेज ही बिजली मिल रही थी जिसके कारण परेशानी हुई. खोजबीन के बाद फॉल्ट खोजा गया तब जाकर बिजली बहाल करने कोशिश शुरू की गयी.

Next Article

Exit mobile version