टोकलो में हत्या कर शव को केनाल में फेंका
टोकलो पुलिस ने डुकासाई केनाल के समीप पुलिया से बरामद किया शव. शव का लिंग काटा गया है तथा पीठ, कमर व जांघ पर है चोट के निशान. नहीं हो पायी है शव की पहचान चक्रधरपुर : टोकलो थाना अंतर्गत डूकासाई केनाल के समीप पुलिया में मंगलवार को टोकलो पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद […]
टोकलो पुलिस ने डुकासाई केनाल के समीप पुलिया से बरामद किया शव.
शव का लिंग काटा गया है तथा पीठ, कमर व जांघ पर है चोट के निशान.
नहीं हो पायी है शव की पहचान
चक्रधरपुर : टोकलो थाना अंतर्गत डूकासाई केनाल के समीप पुलिया में मंगलवार को टोकलो पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया. शव पूरी तरह से सड़ा गल गया है. शव मिलने की खबर के बाद आसपास क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परंतु शव की पहचान किसी ने नहीं की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये चाईबासा भेज दिया है. शव पूरी तरह नंग-धड़ग था. उसके लिंग को काटा गया है तथा शरीर के पीठ, कमर व जांध में गंभीर चोंट है. शव की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. शव देखने से प्रतित होता है उसकी निर्मम हत्या कर केनाल में फेंका गया है.
टोकलो थाना के एएसआई आरएन सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर फेंका गया है. व्यक्ति की हत्या लगभग सात आठ दिन पूर्व हुई है. मंगलवार को सूचना मिला कि जेनासाई व छोटी डूकासाई के बीच डूकासाई स्कूल से करीब 100 मीटर दूर डैम के केनाल में बने पुलिया के नीचे शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.