ज्वायंट ग्रुप के सदस्यों पर रंगदारी मांगने का आरोप
फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ ने डीसी से की शिकायत डीसी के नाम पर धमकी देते हैं ज्वाइंट ग्रुप के सदस्य: संघ चाईबासा : फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ ने ज्वायंट ग्रुप के सदस्यों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में संघ ने उपायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है. इसमें कहा गया है […]
फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ ने डीसी से की शिकायत
डीसी के नाम पर धमकी देते हैं ज्वाइंट ग्रुप के सदस्य: संघ
चाईबासा : फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ ने ज्वायंट ग्रुप के सदस्यों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में संघ ने उपायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि बाबा मंदिर के अगल-बगल कई लोग फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. ग्रुप के सदस्य फुटपाथी दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं. दुकानदार संघ ने आरोप लगाया कि ग्रुप के सदस्य डीसी के नाम पर धमकी देते है. रंगदारी नहीं देने पर डीसी से कहकर दुकान हटाने की धमकी दी जाती है.
नगर पर्षद ने वहां पुरुष व महिला प्रसाधन केंद्र बनाया है, जिसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी शायद ज्वायंट ग्रुप को मिली है. हालांकि ग्रुप कभी भी दोनों प्रसाधन स्थलों की साफ सफाई नहीं करता है. आज तक फुटपाथ दुकानदार ही दोनों प्रसाधन केंद्र की साफ सफाई करवाते आ रहे हैं. संघ ने इस दिशा में उचित कदम उठाते हुये कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पत्र में अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह, राजेश कुमार, रवि पाल, कन्हैया लाल, गणेश साव, राज कुमार प्रजापति, राजेश साह, कैलाश साह समेत 11 दुकानदारों के हस्ताक्षर हैं.
हाथापाई व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं ग्रुप के सदस्य:पत्र में कहा गया है कि ज्वायंट ग्रुप के सदस्य सफाई व अन्य मद में फुटपाथ के दुकानदारों से पैसा वसूलना चाहते हैं. पैसा नहीं देने पर दुकानदारों के साथ गाली गलौज की जाती है. विरोध करने पर दुकानदारों के साथ हाथापायी व मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं.