10 लाख की लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार
कोचड़ा में पुलिस ने वन विभाग संग की छापेमारी जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत कोचड़ा गांव में पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर गुरुवार को दो लकड़ी तस्करों के यहां छापा मारा. इस दौरान इनके पास से दस लाख रुपये की लकड़ी जब्त की गयी है. छापामारी के दौरान पुलिस ने माटू प्रधान व […]
कोचड़ा में पुलिस ने वन विभाग संग की छापेमारी
जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत कोचड़ा गांव में पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर गुरुवार को दो लकड़ी तस्करों के यहां छापा मारा. इस दौरान इनके पास से दस लाख रुपये की लकड़ी जब्त की गयी है. छापामारी के दौरान पुलिस ने माटू प्रधान व घ्रुवनारायण को गिरफ्तार कर लिया है. इनके द्वारा हाटगम्हरिया प्रखंड़ अंतर्गत पड़ने वाले जीकीलता, नोंगोंड़ा, सागरकट्टा व करमबुरु जंगल में बड़े पैमाने पर लकड़ी काट कर काफी समय से तस्करी की जा रही थी. लकड़ी काटने बाद इसे बोटा, चौखट व तख्ता के रूप में तैयार कर रात के अंधेरे में अन्यत्र चालान किया जा रहा था. लकड़ी चिराई का काम दिन रात की जा रही थी.
काफी समय से इस क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं का सक्रियता बढ़ी थी. इस बीच इसकी जानकारी जगन्नाथपुर डीएसपी मनोज कुमार झा को मिलने पर उन्होंने गुरुवार की शाम एसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर वन विभाग के साथ छापामारी अभियान चलाया था. पुलिस ने दोनों तस्करों के घरों पर एक साथ दबिश दी थी. जिसके कारण वे वहां से बच कर नहीं निकल सके थे. खबर लिखे जाने तक पुलिस जब्त लकड़ियों को लाने की व्यवस्था कर रही थी. छापामारी अभियान में हाटगम्हरिया और टोंटो थाना प्रभारी सहित पुलिस इंस्पेक्टर व दर्जनों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.