गुदड़ी के बीहड़ में भिड़े दो नक्सली गुट, दो की मौत!
पुलिस ने बताया अफवाह चाईबासा/सोनुवा : गुदड़ी थानांतर्गत टोमडेल पंचायत के गितिउली गांव समीप दो नक्सली गुटों में मुठभेड़ होने एवं इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक गुदड़ी के टोमडेल पंचायत […]
पुलिस ने बताया अफवाह
चाईबासा/सोनुवा : गुदड़ी थानांतर्गत टोमडेल पंचायत के गितिउली गांव समीप दो नक्सली गुटों में मुठभेड़ होने एवं इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक गुदड़ी के टोमडेल पंचायत के एक वनग्राम में बुधवार को दो नक्सली गुटों में मुठभेड़ हो गयी, जिसमें जोसेफ पुरती समेत दो ग्रामीणों के मारे गये. दूसरी ओर चर्चा है कि एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. घटनास्थल सोनुवा से 60 किमी दूर बीहड़ की है. इस कारण इसकी सत्यता का पता नहीं चल पा रहा है.
इस तरह की किसी घटना की सूचना नहीं मिली है. यदि ऐसी कोई घटना हुई है, तो छानबीन की जायेगी.
अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिम सिंहभूम