11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के 68 मंडलों में चक्रधरपुर सर्वश्रेष्ठ

रेल मंडल. 62वें रेल सप्ताह समारोह में सम्मानित हुए कर्मचारी, डीआरएम बोले 342 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा गुरुवार को चक्रधरपुर स्थित कल्याण मंडप में 62वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक […]

रेल मंडल. 62वें रेल सप्ताह समारोह में सम्मानित हुए कर्मचारी, डीआरएम बोले

342 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा गुरुवार को चक्रधरपुर स्थित कल्याण मंडप में 62वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद एवं दपूरे महिला कल्याण संगठन चक्रधरपुर की अध्यक्षा मंजू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह के दौरान डीआरएम श्री प्रसाद ने वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप डी के 68, ग्रुप सी के 240 कर्मचारियों एवं 10 अधिकारियों और 24 समूह समेत कुल 342 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को नौ दक्षता एवं सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी प्रदान की गयी.

समारोह में डीआरएम श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेलवे की स्थापना 16 अप्रैल 1853 में हुई थी. इस ऐतिहासिक अवसर को याद करते हुए रेल सप्ताह समारोह मनाने की परंपरा है. इसमें रेलवे की वार्षिक क्रियाकलापों का आकलन करते हैं. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में भारतीय रेल के सभी 68 मंडलों में चक्रधरपुर रेल मंडल का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा. चक्रधरपुर मंडल भारतीय रेल के 68 मंडलों में लदान के क्षेत्र में अग्रणी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में चक्रधरपुर रेल मंडल ने 109.7 मिलियन टन लदान कर कीर्तिमान स्थापित किया, जो 2015-16 की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है. जबकि माल लदान आय में 13.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

यात्री किराये से पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में 307 करोड़ रुपये आय की अपेक्षा कुल 327 करोड़ रुपये की आय हुई है, यह 6.55 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि बेटिकट यात्रियों से दंड स्वरूप 701 लाख रुपये वसूले गये. बीते साल यह वसूली 606 लाख रुपये थी. इसमें 15.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. जो रेल मंडल की कार्य कुशलता का महत्वपूर्ण सूचक है. इस मौके पर एडीआरएम अनूप हेंब्रम, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अमित कंचन, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी, सीनियर डीएसओ केएस आनंद, डीओएम गजराज सिंह चरण, डीपीओ एस श्रीनिवास, डीइइ(जी) सीआर मंडल, सीएमएस डॉ आरके पाणि मौजूद थे.

वाणिज्य विभाग : ग्रुप सी में राजकुमार पंडित, रवि प्रसन्ना, रचना प्रमाणिक, बीपी चौधरी, सुरी कुमारी, संजीव कुमार, विजय कुमार मोदक, ए लकड़ा, अर्चना कुमारी, बीवीएन राव, मोहम्मद यूसुफ, पीके बोस, उमेश साहु, सुशील कुमार महतो, संजय मुखी, अजय कुमार, आरएस कारुमंची, उपेंद्र, ग्रुप डी में प्यारेलाल, लखी चंद्रा, सीट कुमार, समूह अवार्ड चक्रधरपुर के चीफ ओएस व टाटा के सीटीआइ.

शिक्षा विभाग : ग्रुप सी में संतोष कुमार, टीवीएसके शर्मा, संजय कुमार तिवारी, एसबी सिन्हा.

विद्युत (ओपी) : ग्रुप सी में आरएस भेंगरा, वीके कला, बी दास, एसके मिश्रा, एसके सिंह, केवी किशोर, हिमांशु शेखर समल, अभिराम बानिक, मृत्युंजय सरकार, सुशील मिश्रा, डेसी कुमारी टोप्पो, थियोडोर बक्सला, दिलेश्वर महतो, श्यामल गुप्ता, रमेश मचंदा, पी यीशु कुमार, संजय कुमार, जी उदय भाष्कर, एसके सौरभ, ग्रुप डी में गुलर सिंह पुरती, रुइदास मुखी.

इंजीनियरिंग विभाग : ग्रुप सी में चंद्र किशोर कुमार, विश्वजीत कुमार, बीके कुंड, संतोष कुमार, प्रदीप रजक, संजय सिंह, बीरबल मुखी, रंजीत दास, संजीत दत्ता, मो जकिर, डीके झांगड़े, जी महेश्वर राव, प्रसादी तांती, बीएन मिश्रा, मसूद अालम, बी अशोक कुमार, प्रदीप शाह, विष्णु पदा दास, प्रमोद कुमार, सुरेश बारिक, योगेश्वर लोहार, विजय बहादुर यादव, शेखर चंद्र पति, विमल कुमार गोप, दामोदर, बीएस जामुदा, बुधराम मुंडा, दप्तिमिाया प्रधान, संजय गुप्ता, प्रेम सागर तांती,

भीमसेन महतो, सदम मांझी, एसके मल्लिक, ग्रुप डी में विमला बंदिया, रविकांत रवि, लराज नायक, अशोक महतो, गिरीधारी गोप, झाकारिया कुमार, उदय कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीन कुमार, वेद प्रकाश, गणेश कुजूर, जितेंद्र दास, यशवंत महतो, डी प्रधान, मिनोकेतन प्रधान, के गोविंद राव

स्वास्थ्य विभाग : ग्रुप सी में निरी मुंडा, भागीरथ विश्वकर्मा, सपन कुमार सुमन, निर्मला कच्छप, संजय कुमार दास, सुदीपता चटर्जी, ग्रुप डी में रत्नी देवी, श्याम बहादुर सोनार, सरन रुग्गु, शांति कुई.

परिचालन विभाग : ग्रुप सी में गर्दी जामुदा, बबलू महाली, शिव नारायण भगत, प्रताप रंजन प्रधान, बिरसा, मोहम्मद अमनुल्लाह, जय प्रकाश दास, अमन मृणाल, मनीष सिंह, शशिकांत कुमार, मौतुसी डे, दिलीप पांडा, गयाधर दास, आशीष साहा, बी भट्ट, राम हेंब्रम, अखंडल सेनापति व मंटू गोप, संजय राउत, संतोषी तांती, ग्रुप डी में अभय तांती, बालकृष्ण प्रजापति, शोभित कुमार, त्रिलोक मीना, रामू शर्मा, ओम नारायण कुमार, सुमंद कुमार प्रधान

कार्मिक विभाग : ग्रुप सी में वीरेंद्र कुमार, सजल विश्वास, एआरबी मिंज, राजेश कुमार, लक्ष्मण उरांव, जॉय विश्वास, लक्ष्मण हेंब्रम, वीके चौधरी, कौशिक प्रमाणिक, ग्रुप डी में तारक प्रधान, नकुल चंद्र महतो

राजभाषा विभाग : रणविजय कुमार

संरक्षा विभाग : ग्रुप सी में कुमारी वीणा पाणि षाड़ंगी, त्रिथांकर चक्रवर्ती, एएसीवी रमण, ग्रुप डी में मनोरंजन बेहरा.

सुरक्षा विभाग : आरपीएफ सीनी इंस्पेक्टर मनु कुमार सोना, योगेंद्र प्रसाद राय, रामाडू मुर्मू, घनश्याम पटेल, विष्णु मोहन पात्रा, ललित मोहन साहु, रुद्र नारायण महतो, प्रदीप कुमार नायक, कविंद्र बारिक, अमित कुशवाहा, पार्थ कुमार मंडल, राम बाबू सिंह

डीसीए : ग्रुप सी में दीपक कुमार चक्रवर्ती, देवाप्रिया चौधरी, झीमली चटर्जी, जॉय भट्टाचार्य

भारत स्काउट व गाइड्स : मुरारी लाल पाठक, ए जगन्नाथ डोरा, आरती तांति

संतजॉन एंबुलेंस : आरके साहु व अनुज शुक्ला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel