बच्ची का अगवा कर दुष्कर्म, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी की मौत
चांडिल थाना क्षेत्र के सुकसारी गांव में गुरुवार रात की घटना चांडिल : आंगन में दादी के साथ सो रही पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी मोटू कर्मकार उर्फ जवाहर लोहरा की ग्रामीणों की पिटाई से मौत हो गयी. घटना चांडिल थानांतर्गत सुकसारी गांव में गुरुवार देर रात की है. घटना […]
चांडिल थाना क्षेत्र के सुकसारी गांव में गुरुवार रात की घटना
चांडिल : आंगन में दादी के साथ सो रही पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी मोटू कर्मकार उर्फ जवाहर लोहरा की ग्रामीणों की पिटाई से मौत हो गयी. घटना चांडिल थानांतर्गत सुकसारी गांव में गुरुवार देर रात की है. घटना को एसपी ने गंभीरता से लिया है.
एसपी ने कहा कि ग्रामीणों ने कानून हाथ में लिया है. इसे लेकर ग्रामीणों के ऊपर कार्रवाई होगी. बिस्तर से गायब बच्ची की तलाश करते हुए ग्रामीण गांव के बदमाश मोटू कर्मकार उर्फ जवाहार लोहार के घर का दरवाजा खटखटाया. मोटू ने दरवाजा नहीं खोला, तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया. आरोपी ने बेहोश बच्ची को बालू से ढंकने के बाद चादर ओढ़ा दिया था. ग्रामीणों ने शक होने पर चादर उठाया, तो बच्ची को बेहोश पाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटू की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना चांडिल पुलिस को दी.
चांडिल पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गांव में पहुंची. पुलिस गंभीर रूप से घायल आरोपी को अस्पताल ले जाने लगी. इसी दौरान रास्ते में आरोपी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एमजीएम भेज दिया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी मंजू दूबे बच्ची की जांच की, जिसमें बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई.